Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:59 Hrs(IST)
image
राज्य


श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद

श्रीनगर 23 सितंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में कश्मीर घाटी को पूरे देश से जोड़ने वाला तीन सौ किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को बारिश के कारण चट्टान गिरने और भूस्खलन की वजह से बंद रहा।
एक यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह से हो रही बारिश के बावजूद दोनों तरफ से यातायात सामान्य रहा। बाद में राजमार्ग पर खीरी, मगरकूट और रामसू में बारिश की वजह से हुए भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाओं के बाद प्रशासन ने यातायात स्थगित कर दिया।
राजमार्ग के रख-रखाव के लिए उत्तरदायी सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मशीनों और कर्मचारियों के जरिये सड़क से मलबा हटाने के काम में लग गया है ताकि जल्द से जल्द यातायात बहाल किया जा सके। बीआरओ की हरी झंडी मिलने के बाद ही यातायात फिर से शुरू किया जाएगा।
राजमार्ग के दोनों तरफ सैंकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। श्रीनगर की ओर जाने वाले यात्री वाहन और जरूरी सामानों से लदे ट्रकों सहित तमाम वाहनों को उधमपुर और अन्य जगहों पर रोक दिया गया है। इसी तरह जम्मू की ओर जाने वाले वाहनों को भी जवाहर सुरंग से पहले जगह-जगह रोक दिया गया है।
रमेश, यामिनी
वार्ता
image