Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:46 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


श्रीनगर-बनिहाल के बीच105 दिनों बाद रेल सेवा बहाल

श्रीनगर, 17 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में सविधान के अनुछेद 370 और 35ए समाप्त किये जाने के बाद सुरक्षा कारणाें से श्रीनगर-बनिहाल रेलवे ट्रैक पर निलंबित रेल सेवा को 105 दिनों के बाद बहाल कर दिया गया है।
रेलवे के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि कल रेल ट्रैक पर सफल परीक्षण के बाद रविवार से श्रीनगर-बनिहाल के बीच रेल सेवा शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि आज इस ट्रैक पर केवल एक रेल चलेगी और सोमवार से रेल सेवा सामान्य रूप से चलेगी।
रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सुरक्षा के सभी इंतजाम कर दिए गए हैं। रेलवे और जिला पुलिस तथा अन्य सुरक्षा बल ​​यात्रियों को पुख्ता सुरक्षा प्रदान करने के लिए आपसी तालमेल से काम कर रहे है।”
इसके अलावा कश्मीर में उत्तरी इलाके के श्रीनगर-बडगाम-बारामूला रेल मार्ग पर 12 नवम्बर से ही रेल सेवाएं शुरू कर दी गयी थी।
गौरतलब है कि पांच अगस्त को प्रदेश से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही एहतियात के तौर पर उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लेकर मध्य और दक्षिण कश्मीर के रास्ते जम्मू क्षेत्र में बनिहाल तक रेल सेवाएं निलंबित कर दी गयी थी।
लगभग तीन महीने से ज्यादा कि अवधि के बाद रेलवे विभाग ने 11 नवंबर को ट्रेन सेवा फिर से शुरू करने का आदेश दिया था और इसी दिन श्रीनगर-बडगाम-बारामूला लाइन पर परीक्षण किया। परीक्षण के बाद आखिरकार 12 नवंबर से यहां रेल सेवा शुरू कर दी गयी। विभाग ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल श्रीनगर और बारामूला के बीच 10 बजे से तीन बजे के बीच दो ट्रेन चलेंगी।
पांच अगस्त से पहले की अपेक्षा यात्रियों की उपलब्धता हालांकि बहुत कम देखी गयी। इसके अलावा विभाग ने दक्षिण कश्मीर में आज श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू में बनिहाल का परीक्षण सफल किया।
घाटी में ट्रेनें दरअसल बहुत मशहूर है क्योंकि यह अन्य परिवहनों के मुकाबले बहुत सस्ती, सुरक्षित है और यात्री शीघ्र अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं। उक्त अवधि से ट्रेनों का परिचालन बंद रहने से रेलवे को तीन करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
जतिन आशा
वार्ता
More News
पुलिस ने राजौरी हत्याकांड में शामिल आतंकवादियों की जानकारी देने वाले को इनाम की घोषणा की

पुलिस ने राजौरी हत्याकांड में शामिल आतंकवादियों की जानकारी देने वाले को इनाम की घोषणा की

23 Apr 2024 | 11:49 PM

जम्मू, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादी हमले में एक व्यक्ति की मौत और उसके भाई के घायल होने के एक दिन बाद पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड में शामिल आतंकवादियों की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

see more..
श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये

श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये

23 Apr 2024 | 11:41 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में मंगलवार को श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए पांच और लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

see more..
कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच लोग पीएसए के तहत हिरासत में

कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच लोग पीएसए के तहत हिरासत में

23 Apr 2024 | 7:00 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच लोगों पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामले दर्ज किये हैं और उन्हें हिरासत में ले लिया है।

see more..
पीडीपी भाजपा की 'सी' टीम है: उमर

पीडीपी भाजपा की 'सी' टीम है: उमर

23 Apr 2024 | 6:57 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रतिनिधि बताया।

see more..
image