Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:52 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में तीन नागरिक घायल

श्रीनगर, 12 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार को ग्रेनेड हमले में तीन नागरिक घायल हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। ग्रेनेड हमला शहर के बीचोबीच हुआ।
सूत्राें ने बताया कि श्रीनगर में हरि सिंह हाई स्ट्रीट के पास दोपहर बाद आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर यह ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड विस्फोट में तीन नागरिक घायल हो गये जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
घायलों को तुरंत एसएचएमएस अस्पताल भेजा गया। विस्फोट के बाद अफरा-तफरी मच जाने के कारण आतंकवादी स्थिति का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
गौरतलब है कि प्रशासन ने कश्मीर घाटी में 70 दिनों से बंद मोबाइल फोन एवं इंटरनेट सेवा को आगामी 14 अक्टूबर से पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवा बहाल करने की घोषणा की। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।
सुरक्षा बलों ने विस्फोट के बाद एक चौकी स्थापित की है और वाहनों, विशेष रूप से मोटरसाइकिलों की जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही है।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
image