Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:45 Hrs(IST)
image
भारत


श्री रामजन्मभूमि मंदिर देश में रामराज्य की बुनियाद रखेगा : आडवाणी

श्री रामजन्मभूमि मंदिर देश में रामराज्य की बुनियाद रखेगा : आडवाणी

नयी दिल्ली 04 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता एवं श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को राजनीतिक ऊंचाई देने वाले पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि श्री राम का यह मंदिर देश में रामराज्य की बुनियाद रखेगा जहां सबके साथ न्याय होगा और कोई बहिष्कृत नहीं होगा।

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण आरंभ होने की पूर्व संध्या पर 1980 के दशक में देश की राजनीति को नयी दिशा देने वाले श्री आडवाणी ने बहुत भावुक संदेश दिया। उन्होंने कहा, “जीवन के कुछ सपने पूरा होने में बहुत समय लेते हैं लेकिन जब वो चरितार्थ होते हैं तो लगता है कि प्रतीक्षा सार्थक हुई। ऐसा ही एक सपना जो मेरे हृदय के समीप है, अब पूरा हो रहा है।”

उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन हो रहा है। निश्चित ही केवल मेरे लिये ही नहीं, बल्कि समस्त भारतीय समुदाय के लिए ये क्षण ऐतिहासिक हैं और भावपूर्ण भी।”

श्री आडवाणी ने कहा, “श्री राम जन्म भूमि पर श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी का एक स्वप्न रहा है और मिशन भी। मैं विनम्रता का अनुभव करता हूं कि नियति ने मुझे 1990 में रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान सोमनाथ से अयोध्या तक रामरथ यात्रा का दायित्व प्रदान किया और इस यात्रा ने असंख्य लोगों की आकांक्षा ऊर्जा एवं अभिलाषा को प्रेरित किया। इस शुभ अवसर पर मैं उन सभी संतों नेताओं और देश विदेश के जनमानस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने राम जन्म भूमि आंदोलन में मूल्यवान योगदान और बलिदान दिया।”

उन्होंने कहा, “मुझे इस बात की भी प्रसन्नता है कि नवंबर 2019 में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये स्पष्ट निर्णय के स्वरूप श्री राम मंदिर का निर्माण बहुत शांतिपूर्ण वातावरण में प्रारंभ हो रहा है। यह भारतीयों के परस्पर संबंधों को मजबूत करने में बहुत सहायक होगा। श्री राम का स्थान भारतीय संस्कृति और सभ्यता की धरोहर में सर्वोच्च है और वे विनीत, मर्यादा और शिष्टाचार के मूर्तरूप हैं। मेरा मानना है कि श्री राम का यह मंदिर हम सब भारतीयों को श्री राम के इन गुणों को आत्मसात करने की प्रेरणा देगा।”

श्री आडवाणी ने कहा, “मुझे यह भी विश्वास है कि श्री राम मंदिर एक शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण राष्ट्र के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा जहां सबके लिए न्याय होगा और कोई भी बहिष्कृत नहीं होगा ताकि हम रामराज्य की ओर अग्रसर हों जो सुशासन का प्रतिमान है।”

श्री आडवाणी कोरोना महामारी के कारण कल अयोध्या में होने वाले भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। श्री राम जन्म भूमि आंदोलन के अन्य नेतृत्वकर्ता डॉ मुरलीमनोहर जोशी, सुश्री उमा भारती, श्री कल्याण सिंह भी शामिल नहीं होंगे। महंत रामचंद्र परमहंस, अशोक सिंहल, गिरिराज किशोर, महंत अवैद्यनाथ का निधन हो चुका है।

सचिन

वार्ता

More News
लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

25 Apr 2024 | 7:35 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) आम चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं।

see more..
खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

25 Apr 2024 | 7:32 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बार-बार गलत बयान दे रहे हैं इसलिए पार्टी का घोषणा पत्र समझाने के लिए उन्होंने श्री मोदी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।

see more..
विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

25 Apr 2024 | 7:08 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) रूसी सेना में फंसे 10 भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं और बाकी लोगों की रिहाई के लिए भी रूस सरकार ने सहयोग का आश्वासन दिया है। इसी प्रकार से ईरान द्वारा बंधक बनाये गये वाणिज्यिक पोत पर तैनात चालक दल के सदस्यों में भारतीय सदस्यों की भी जल्द ही स्वदेश वापसी होने की संभावना है।

see more..
image