Friday, Apr 26 2024 | Time 00:33 Hrs(IST)
image
दुनिया


श्रीलंका में नहीं दूषित भारतीय कफ सिरप

कोलंबो, 07 अक्टूबर (वार्ता) भारत में सर्दी जुकाम के लिए बने सिरप के उपयोग से पश्चिमी अफ्रीका के गाम्बिया में साठ से अधिक बच्चों की हुई मौत पर शुक्रवार को टिप्पणी करते हुए श्री लंका के स्वास्थ्य मंत्री केहेलिया रामबुक्वेला ने कहा कफ सिरप को श्रीलंका ने भारत से न ही आयात किया है और न ही उसे दान में मिली है। डेली मिरर ने श्री रामबुक्केला के हवाले कहा कि राष्ट्रीय औषधि नियामक प्राधिकरण (एनएमआरए), स्टेट फार्मास्युटिकल्स कॉर्प (एसपीसी) और मेडिकल आपूर्ति विभाग ने पुष्टि की थी कि कफ सिरप का आयात या देश को दान नहीं किया गया था।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोफेक्समालिन, मकॉफ़ और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप पर एक चिकित्सा उत्पाद अलर्ट जारी किया है। इन सिरप का सेवन करने से गाम्बिया में बच्चों को गुर्दे की परेशानी हुई और अभी तक 66 बच्चों की मौतों को इन सिरप के सेवन करने से जोड़ा जा रहा है।
डब्ल्यूएचओ ने कहा रिपोर्ट के अनुसार इन सिरप का निर्माण भारतीय कंपनी मेडेन फार्मास्युटिकल्स द्वारा किया गया था, जो अपने उत्पाद की सुरक्षा की गारंटी देने में विफल रही है।
जांगिड़, उप्रेती
वार्ता
image