Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:47 Hrs(IST)
image
दुनिया


श्रीलंका में डेंगू से 10 माह में 74 लोगों की मौत

कोलंबो, 21 अक्टूबर (शिन्हुआ) श्रीलंका में जवनरी से लेकर अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक डेंगू से 74 लाेगों की मौत हुई है और 55 हजार से अधिक लोग इसकी गिरफ्त में हैं।
सूचना विभाग ने महामारी यूनिट के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी। पिछले साल डेंगू की चपेट में आने से कुल 58 लोगों की मौत हुयी थी और करीब 48 हजार लोग इससे प्रभावित हुए थे।
महामारी यूनिट के अनुसार इस वर्ष 18 अक्टूबर तक डेंगू के कुल 55 हजार 894 मामले सामने आये थे जिनमें सर्वाधिक 11 हजार 854 मामले में कोलंबिया जिले के थे। इसके बाद कोलंबिया के बाहरी इलाके गम्पहा में डेंगू के आठ हजार 976 मामले सामने आये।
उसने बताया कि कोलंबिया, पांच जिलों-गम्पहा, गल्ले, कालूतारा और रतनपुरा को डेंगू के लिए सर्वाधिक खतरे वाले क्षेत्रों के रूप में पहचान की गयी है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा है कि डेंगू से मरने वालों की यह संख्या काफी चिंता का विषय है। पिछले साल यह संख्या मात्र 58 थी।
विशेषज्ञों ने लोगों से तेल बुखार, लगातार उल्टी, पेट दर्द,चक्कर आदि की शिकायत पर तुरंत चिकित्सकों की सलाह लेने की सलाह दी है।
आशा.श्रवण
शिन्हुआ
image