Tuesday, Mar 19 2024 | Time 12:58 Hrs(IST)
image
खेल


शीर्ष स्थान के लिए गोवा और बेंगलुरू में होगी ‘अंतिम लड़ाई’

शीर्ष स्थान के लिए गोवा और बेंगलुरू में होगी ‘अंतिम लड़ाई’

बेंगलुरू, 20 फरवरी (वार्ता) एफसी गोवा अभी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन की अंक तालिका में सबसे ऊपर है और गुरुवार को उसका सामना तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज बेंगलुरू एफसी से होने जा रहा है, जिसके गोवा के बराबर अंक हैं।

ऐसे में कांतिरवा स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला टॉप स्पॉट के लिए अंतिम लड़ाई की तरह होगा। गोवा की टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो उसके बेंगलुरू से तीन अंक अधिक हो जाएंगे। इससे भी अधिक जरूरी गोवा के लिए यह है कि बाकी बचे दो मैच जीतकर वह अपनी लय को बनाए रखना चाहेगा।

गौर्स नाम से मशहूर यह टीम आत्मविश्वास से लबरेज है। यह छह मैचों से अजेय है और आलम यह है कि इस टीम ने बीते पांच मैचों से एक भी गोल नहीं खाया है। लीग की शुरुआत में गोवा के लिए डिफेंस चिंता का सबब थी लेकिन अब सर्गियो लोबेरा की टीम ने उन कमियों को सुधार लिया है।

इस सीजन में गोवा का अटैकिंग रिकार्ड सबसे बेहतर रहा है। उसने 35 गोल किए हैं और डिफेंस में भी उसने काफी अच्छा किया है। उसने 17 गोल खाए हैं। लोबेरा ने कहा, “यह अच्छा है कि हमने रक्षात्मक तौर पर सुधार किया है। सीजन की शुरुआत से ही डिफेंस सुधारना हमारा लक्ष्य था और मैं इसे लेकर काफी खुश हूं। मैं समझता हूं कि हर बार जब आप रक्षात्मक रूप से सुधार करते हैं तो आप अपने डिफेंडरों और गोलकीपर की ओर देखते हैं लेकिन मैं मानता हूं कि हमने सम्पूर्ण रूप से रक्षात्मक तौर पर सुधार किया है। इसीलिए मैं खुश हूं और टीम के समग्र विकास से खुश हूं।”

 

More News
श्रीनगर में पहली बार आयोजित हुई फॉर्मूला-4 कार रेस का लोगों ने आनंद उठाया

श्रीनगर में पहली बार आयोजित हुई फॉर्मूला-4 कार रेस का लोगों ने आनंद उठाया

18 Mar 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर 18 मार्च (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश की ग्रीष्मकाली राजधानी श्रीनगर में विश्व प्रसिद्ध डल झील के किनारे बुलवार्ड रोड पर पहली बार आयोजित हुई फॉर्मूला-4 रेस का बड़ी संख्या में लोगों ने आंनद उठाया।

see more..
एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के पहले चरण में कवीन क्विंटल टॉप 15 में

एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के पहले चरण में कवीन क्विंटल टॉप 15 में

18 Mar 2024 | 11:55 PM

चैंग इंटनेशनल सर्किट, थाईलैण्ड, 18 मार्च (वार्ता) आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया टीम के राइडर कवीन क्विंटल और मोहसीन पी ने 2024 एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के पहले राउण्ड को टीम के लिए कीमती पॉइन्ट्स स्कोर करते हुए पूरा किया।

see more..
दिल्ली ने सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी में केरल को 4-1 से हराया

दिल्ली ने सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी में केरल को 4-1 से हराया

18 Mar 2024 | 11:55 PM

पुणे 18 मार्च (वार्ता) दिल्ली की हॉकी टीम ने हॉकी इंडिया 14वी सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024 में केरल को 4-1 से हराया। महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित चैंपियनशिप में दिल्ली की टीम की ओर सोनाली ने दो, मानसी और तान्या ने एक-एक गोल दागे। वहीं केरल की टीम की ओर श्वेता ही एकमात्र गोल कर सकी।

see more..
बंगलादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया

बंगलादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया

18 Mar 2024 | 7:54 PM

चटगांव 18 मार्च (वार्ता) तंजिद हसन 84 रनों की अर्धशतकीय पारी और रिशाद हुसैन नाबाद 48 रनों की पारियों की बदौलत बंगलादेश ने सोमवार को तीसरे एक दिवसीय मैच में श्रीलंका चार विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ बंगलादेश ने तीन मैच की श्रृंखला भी 2-1 से जीत ली है।

see more..
सूर्यकुमार के आईपीएल में पहले मैच में खेलने को लेकर संशय

सूर्यकुमार के आईपीएल में पहले मैच में खेलने को लेकर संशय

18 Mar 2024 | 6:45 PM

मुंबई 18 मार्च (वार्ता) एड़ी की सर्जरी से उबर रहे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ उन्हें अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मेडिकल स्टाफ की ओर से क्लियरेंस नहीं मिला है इस कारण उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है।

see more..
image