Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:10 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


शाैविक, सावंत का बयान दर्ज करने की एनसीबी को मिली अनुमति

शाैविक, सावंत का बयान दर्ज करने की एनसीबी को मिली अनुमति

मुम्बई, 24 सितम्बर (वार्ता) मुम्बई में एनडीपीएस की विशेष अदालत ने गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को सुशांत सिंह राजपूत के निजी स्टाफ दिपेश सावंत और शाैविक चक्रवर्ती का बयान रिकाॅर्ड करने की अनुमति दे दी।

शौविक और सावंत इन दिनों न्यायिक हिरासत में नवी मुम्बई की तालोजा जेल में बंद हैं।

विशेष न्यायाधीश ए एन गुरुव ने एनसीबी के आग्रह पर यह आदेश पारित किया। एनसीबी ने अदालत से कहा कि शौविक ने पूछताछ के दौरान नशीले पदार्थ के संबंध में कई बड़ी हस्तियों के नामों का खुलासा किया था। इस बारे में कुछ और जानकारी उसके काल डिटेल से भी प्राप्त हुई है। इस डिटेल से पता चला है कि उसने कुछ बड़ी हस्तियों से लंबी-लंबी चैटिंग की थी।

एनसीबी ने अदालत से कहा कि इस अपराध में उसकी संलिप्तता के बारे में और जांच करने के लिए उसका बयान जरूरी है। जांच एजेंसी ने शाैविक का बयान रिकाॅर्ड करने के वास्ते उसकी उपस्थिति के लिए जेल के अधिकारियों से सहयोग कराने का भी आग्रह किया।

न्यायालय ने एनसीबी को दोनों के बयान रिकॉर्ड करने की अनुमति देने के साथ ही जेल अधीक्षक को आदेशानुसार कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

श्रवण जितेन्द्र

वार्ता

image