Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:23 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


शाहजहांपुर में मालगाड़ी बेपटरी,यातायात बाधित

शाहजहांपुर, 12 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के रोजा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरने से दिल्ली लखनऊ रेलमार्ग पर लगभग दो घंटो तक रेल यातायात बाधित रहा।
बरेली से लखनऊ जा रही कार लदी मालगाड़ी के तीन डिब्बे तड़के अटसलिया रेलवे फाटक के पास पटरी से उतर गये जिससे डाउन लाइन पर लगभग दो घण्टो के लिए ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया। घटना की जानकारी होने पर रेल प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है।
रेलवे के सूत्रों ने बताया कि अटसलिया रेलवे फाटक पार करते समय डाऊन लाइन पर जा रही मालगाड़ी के पहिए तेज आवाज के साथ अचानक बेपटरी से हो गए। चालक ने तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया लेकिन फिर भी ट्रेन कुछ दूर तक घिसटती हुई चली गई हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रेन के चक्के पटरी से उतरने के कारण सड़क यातायात भी प्रभावित हो गया है।
जीआरपी पुलिस , रेलवे प्रशासन, इंजीनियरिंग व यांत्रिक विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। वहीं, रेलवे कर्मचारी राहत व बचाब कार्य करते हुए तत्काल बेपटरी हुए डिब्बो व रेल पटरी को दुरुस्‍त करने में जुट गए।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image