Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:12 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


शराब की दुकान स्वीकृति में अनियमितता मामले में अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही-धारीवाल

जयपुर 17 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल ने कहा कि सिरोही जिले के सिंदरथ गांव को शहरी क्षेत्र बताकर शराब की दुकान खोलने की अनुमति देने के मामले में जिला आबकारी अधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
श्री धारीवाल ने बुधवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विधायक संयम लोढ़ा द्वारा सिरोही विधानसभा क्षेत्र में शराब की दुकानों की स्वीकृति में अनियमितताओं तथा न्यायिक आदेशों की पालना नहीं करने के संबंध में उठाये गये ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए बताया कि सिंदरथ गांव को शहरी क्षेत्र में बताते हुए शराब की दुकान खोलने की स्वीकृति दे दी गई थी। शिकायत मिलने पर मामले की जांच करवाई गई और इस मामले में दोषी पाये गये आबकारी निरीक्षक को 16 सीसीए का नोटिस देते हुए एपीओ कर दिया गया है। साथ ही जिला आबकारी अधिकारी को पर्यवेक्षणीय लापरवाही के लिए नोटिस दिया गया है।
रामसिंह
वार्ता
image