Friday, Mar 29 2024 | Time 20:51 Hrs(IST)
image
राज्य


शहीद के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

गाजीपुर, 21 मई (वार्ता) शहीद अर्जुन राजभर का पार्थिव शरीर आज देर शाम उनके पैतृक गांव शादियाबाद क्षेत्र के बरईपारा गांव पहुँचा, जहाँ शव पहुचते ही भारत माता की जय व शहीद अर्जुन अमर रहें का नारा गूंजने लगा।
गांव में अंतिम दर्शन के बाद शहीद का पार्थिव शरीर गाजीपुुुुर स्थित गंगा किनारे श्मशान घाट ले जाया गया। जहां रात में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि शहीद के जेष्ट पुत्र अभय ने दिया।
इस अवसर पर शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर, मंत्री ओमप्रकाश राजभर, विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व मंत्री डा० रमाशंकर राजभर, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, पूर्व विधायक कालीचरन राजभर, भाजपा जिला अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, रामहीत राम, भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष मुराहू राजभर, प्रभुनाथ चौहान, जिलाधिकारी के बाला जी एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
शहीद अर्जुन की शहादत से गांव शोक में डूब गया। पिता बलिराम राजभर के कुल पांच बेटों में अर्जुन चौथे नंबर पर थे। वह छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल में वर्ष 2014 में भर्ती हुआ और मौजूदा वक्त में 16वीं बटालियन में तैनात था। वह अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्री कविता(15), पुत्र अभय(12) तथा अजय(10) को छोड़ गए हैं। करीब एक माह पहले वह छुट्टी आया था। लौटते वक्त पत्नी तथा बच्चों को भी साथ ले गया था।
वाराणसी से शहीद अर्जुन राजभर के पार्थिव शरीर के साथ घर बरईपारा पहुंचे उत्तर प्रदेश के खाद प्रसंस्करण एवं होमगार्ड मंत्री अनिल राजभर ने शहीद की पत्नी सुनीता को 20 लाख व पिता बलिराम राजभर को पांच लाख का चेक सौंपा।
सं तेज
सिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस ने की भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग

कांग्रेस ने की भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग

29 Mar 2024 | 8:21 PM

देहरादून, 29 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने टिहरी संसदीय क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी पर झूठा शपथ पत्र देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को उनके नामांकन को निरस्त करने की मांग की है।

see more..
image