Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:19 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


साइबर अपराधियों ने जौहरी के 2़ 98 करोड़ रुपये उड़ाये

पुणे, 06 दिसंबर (वार्ता) पुणे के एक जाने माने जाैहरी के 12 बैंक खातों से साइबर अपराधियों ने तीन दिनों में दो करोड़ 98 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर लिया।
पी एन गाडगिल एंड संस के मुख्य वित्तीय अधिकारी आदित्य अमित मोदक ने पिछले माह हुए साइबर अपराध के सिलसिले में सिंहगद पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है।श्री मोदक ने अपनी शिकायत में कहा,“बैंक ऑफ महाराष्ट्र की विभिन्न शाखाओं में हमारे 12 बैंक अकाउंट हैं और हम ऑन लाइन एप्लिकेशन -महासेक्युर एप से लेन देन का काम करते हैं। दुकान से प्राप्त होने वाले सभी रुपयों को प्रतिदिन इस एप से ट्रांसफर किया जाता है। हम जब अपने अकाउंट को लॉगिन करने की कोशिश कर रहे थे तो नहीं हुआ जिसके बाद हम बैंक गये। बैंक जाने पर हमें मालूम चला कि किसी ने तीन दिनों के अंदर में हमारे खातों से 2.98 करोड़ रुपये निकाल लिये।”
थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नंद किशोर शेल्ली ने कहा,“ किसी ने 11 से 13 नवंबर के बीच इनके खातों को हैक कर लिया और उनके पासवर्ड बदलकर बड़ी रकम उड़ा ली । अपराधियों ने कुल 9.98 करोड़ रुपये 20 अज्ञात खातों में ट्रांस्फर कर लिये। हमने मामले की जांच शुरु कर दी है। ”
आशा जितेन्द्र
वार्ता
image