Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सीएबी विरोध: असम में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में

गुवाहाटी 13 दिसंबर (वार्ता) असम में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के कारण स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। राज्य में पिछले 12 घंटों के दौरान हिंसा की कोई सूचना नहीं है।
गुवाहाटी में पिछले दो दिनों से कर्फ्यू लगा है जबकि डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में पांच घंटे की छूट दी गयी है। गुवाहाटी में कर्फ्यू लागू है। लोग हालांकि, आज सुबह जरूरी सामान खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले।
सेना के जवान गुवाहाटी के संवेदनशील इलकों में लगातार गश्त कर रहे हैं।
ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) लगातार सीएबी का विरोध कर रहा है और उसने चानमरी मैदान में 12 घंटे का धरना का आयोजन किया है। आसू को इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से समर्थन मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि संसद के दोनों सदन से पारित सीएबी विधेयक के मुताबिक 31 दिसंबर 2014 से पहले बांगलादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से गैर कानूनी तरीके से आये हिंदू, पारसी, सिख, जैन, बैद्ध तथा ईसाई समाज के लोगों को बिना किसी दस्तावेज के भारतीय नागरिता देने का प्रावधान है और इसके विरोध में पूर्वोत्तर के राज्यों विशेषकर असम और त्रिपुरा के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
संतोष आशा
वार्ता
image