Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:29 Hrs(IST)
image
राज्य


स्काउट गाईड राज्य परिषद का अधिवेशन सम्पन्न

अजमेर, 24 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाईड राज्य परिषद का 68वां वार्षिक अधिवेशन आज यहां सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं स्काउट स्टेट चीफ कमीश्नर जे सी मोहन्ती ने कहा कि स्काउट गाईड को अभिरूचि अनुसार प्रभावी प्रशिक्षण देने से कार्य में गति आयेगी तथा स्काउट सेवा कार्यो के साथ साहसपूर्ण कार्यो में भी अपनी महत्ती भूमिका अदा कर सकेंगे। उन्होंने स्काउट को प्रभावी प्रशिक्षण दिये जाने पर जोर दिया।
श्री मोहन्ती ने कहा कि प्रत्येक स्काउट केन्द्र पर पर्याप्त एवं अच्छी क्वालिटी के संसाधन उपलब्ध हो। स्काउट गाईड प्रदेश में हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इन केन्द्रों पर विदेशी स्काउट गाईड को भी आमंत्रित किया जा सकता है। प्रत्येक जिले के लिए संसाधन के लिए मास्टर प्लान बनाया हुआ है, उसी अनुरूप कार्य संपादित किया जाना है।
उन्होंने बताया कि जयपुर के जगतपुरा में स्काउट केन्द्र को काफी विकसित किया गया है जहां ओपन जिम्नास्टिक, वार्किग ट्रेक बनाया गया है साथ ही शूटिंग रैंज भी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कार्य कराये जा सकते है।
उन्होंने हाल में उदयपुर में आयोजित की गई जनजाति जम्बूरी की सराहना करते हुए कहा कि इससे एक नये आयाम की शुरूआत हुयी है। उन्होंने कहा कि स्काउट को प्रशिक्षण अच्छी क्वालिटी का हो इसके लिए हाल ही में डिजास्टर मैनेजमेन्ट का एमओयू भी हुआ है। जिसके तहत जिलों में भी एक एक यूनिट बनायी जायेगी। इससे डिजास्टर मैनेजमेन्ट के क्षेत्र में हम अग्रणी भूमिका अदा कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इण्डिया स्काउट गाईड फेलोशिप हर राज्य में स्थापित होगी। इसमें जो भी स्काउट से जुड़ना चाहता है, उसे जोड़ा जायेगा।
जोरा
वार्ता
More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
image