Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:44 Hrs(IST)
image
राज्य


सिक्किम में हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे मोदी

गंगटोक 20 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को सिक्किम के पाकयोंग में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।
श्री मोदी रविवार सुबह 10:40 बजे पाकयोंग में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे पर उतरेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे।
सिक्किम के मुख्य सचिव आलोक श्रीवास्तव ने यूनीवार्ता को बताया कि हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद रहेंगे। पट्टिका का अनावरण करने के बाद श्री मोदी को हवाई अड्डे
के अधिकारी तकनीकी जानकारी से अवगत कराया जाएगा।
इसके बाद श्री मोदी सेंट जेवियर स्कूल जायेंगे जहां उनके साथ मुख्यमंत्री पवन चामलिंग मौजूद रहेंगे। श्री सुरेश प्रभु स्कूल में अतिथियों का स्वागत करेंगे। इसके बाद श्री मोदी वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे।
हवाई अड्डे के निर्माण का शुरुआती बजट 309 करोड़ 46 लाख रुपये था। लेेकिन हवाई अड्डे के निर्माण में कुल 605 करोड़ 59 लाख रुपये खर्च हुए।
गौरतलब है कि इस हवाई अड्डे के निर्माण से लोगों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि अभी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक ही हवाई सेवा उपलब्ध थी और वहां से सड़क मार्ग से गंगटोक पहुंचने में करीब चार घंटे का समय लगता है।
रवि, यामिनी
वार्ता
More News
पाटिल ने आयोग से मोदी के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने की मांग की

पाटिल ने आयोग से मोदी के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने की मांग की

24 Apr 2024 | 9:37 AM

हुबली, 23 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक के कानून मंत्री एच के पाटिल ने चुनाव आयोग (ईसी) से राजस्थान में हाल ही में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने की मांग की है।

see more..
राहुल गांधी महाराष्ट्र में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

राहुल गांधी महाराष्ट्र में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

24 Apr 2024 | 9:25 AM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी बुधवार को महाराष्ट्र में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

see more..
image