Friday, Apr 19 2024 | Time 13:55 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिख हत्याकांड पर आए फैसले का भाई लोंगोवाल ने किया स्वागत

अमृतसर, 20 नवंबर (वार्ता) दिल्ली में 1984 के सिख हत्याकांड के एक मामले में अदालत के फैसले का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने स्वागत किया है।
भाई लोंगोवाल ने मंगलवार को कहा कि यह फैसला चाहे देर से आया है लेकिन दुरुस्त है। उन्होंने कहा कि सिख हत्याकांड के बड़े दोषी तो अभी भी आज़ाद घूम रहे हैं। जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार और अन्य को भी ऐसी ही सज़ाएं मिलनी चाहिए।
भाई लाेंगोवाल ने कहा कि दुख तो इस बात का है कि सिखों को पिछले 34 साल से इन्साफ लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिख हत्याकांड के दोषियों को हमेशा ही सरंक्षण दिया है। हत्याकांड के दोषी कांग्रेस के बड़े बड़े पदों पर रहे हैं और चुनाव लड़े हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सभी दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक सिखों को संतोष नहीं मिलेगा।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image