Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:31 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


संगम नगरी में मिले रिकार्ड 52 कोरोना संक्रमित

प्रयागराज,10 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरूवार को 52 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 495 पहुंच गयी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा जी एस वाजपेयी कार्यालय से देर रात जारी आंकडों के अनुसार कुल 495 मरीजों में 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 300 मरीज स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं। जिले में कुल 181 एक्टिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि जो 52 मरीज मिले हैं उनमें चाका,फूलपुर, नीम सराय, करनपुर, मीरगंज, कल्याणी देवी, एसआरएन कैंपस, एवं हंडिया के दो-दो लोग हैं। कीडगंज, माड़ा, नैनी एवं शिव कुटी के तीन-तीन लोग संक्रमित हैं जबकि चार झुूंसी, के रहने वाले हैंं।
रानीमंडी, तेलियरगंज,बेनीगंज, नवाब यूसुफ रोड, परेड, कालिंदीपुरम, दारागंज, पुलिस लाइंस केंपस, नयापुरा, दिलकुश पार्क, रानी फुलपुर का अहाता, मुठ्ठीगंज, दरभंगा कालोनी, लूकरगंज, अतरसुइया, दमदमा और महुअतार के एक-एक मरीज हैं।
उन्होने बताया कि 339 सम्भावित व्यक्तियों के सैम्पल लिए गये हैं तथा 406 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली थी।
दिनेश प्रदीप
वार्ता
image