Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:44 Hrs(IST)
image
राज्य


संघ के सरसंघचालक डॉ. भागवत दस दिन के राजस्थान प्रवास पर

संघ के सरसंघचालक डॉ. भागवत दस दिन के राजस्थान प्रवास पर

जयपुर, 20 सितम्बर(वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत 21 सितम्बर से राजस्थान के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह जोधपुर और जयपुर प्रांत में दस दिन तक रहेंगे और विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

संघ के उत्तर- पश्चिम क्षेत्र (राजस्थान) क्षेत्र के प्रचार प्रमुख महेन्द्र सिंहल ने बताया कि सरसंघचालक डॉ. भागवत का यह नियमित प्रवास है। जो प्रत्येक क्षेत्र में वर्ष में एक बार होता है। उन्होंने बताया कि डॉ. भागवत अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 सितम्बर को जोधपुर पहुंचेंगे। 22-23 सितम्बर को जोधपुर प्रांत के नागौर जिले में मंडल कार्यवाह वर्ग में शामिल होंगे। इसके बाद नागौर में 24-25 सितम्बर राजस्थान क्षेत्र के वानप्रस्थी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। 26 सितम्बर को नागौर में ही जयपुर, जोधपुर एवं चित्तौड़ प्रांत एवं राजस्थान क्षेत्र की कार्यकारिणी की बैठक लेंगे।

उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को डॉ. भागवत सलेमाबाद श्रीजी महाराज से संपर्क करते हुए जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर में 28 सितम्बर को सम्पर्क विभाग की योजना से अपने व्यक्तिगत दायित्वों से मुक्त हुए सज्जन शक्ति से संपर्क करेंगे। 29 सितम्बर को जयपुर में ही राजस्थान क्षेत्र की मातृशक्ति संगम में शामिल होंगे। इसके बाद 30 सितम्बर को सेवा प्रकल्प सक्षम के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे। इसी दिन शाम को ही जयपुर से प्रस्थान करेंगे।

More News
मोदी, आरएसएस संविधान, लोकतंत्र को नष्ट करने की कर रहे हैं कोशिश-राहुल

मोदी, आरएसएस संविधान, लोकतंत्र को नष्ट करने की कर रहे हैं कोशिश-राहुल

25 Apr 2024 | 10:41 AM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर संविधान और लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, इंडिया गठबंधन "लोकतंत्र और संविधान की रक्षा" कर रहा है।

see more..
राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

25 Apr 2024 | 10:37 AM

अमरावती, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश के कुछ उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है, लेकिन गरीब किसानों का नहीं।

see more..
शाह ने राहुल गांधी की आलोचना की

शाह ने राहुल गांधी की आलोचना की

25 Apr 2024 | 10:30 AM

अमरावती, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की।

see more..
image