Friday, Apr 19 2024 | Time 04:27 Hrs(IST)
image
दुनिया


सिचुआन प्रांत में भूकंप के बाद आपातकालीन स्थिति की घोषणा

सिचुआन प्रांत में भूकंप के बाद आपातकालीन स्थिति की घोषणा

बीजिंग,18 जून(वार्ता) चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत में सोमवार रात आए जोरदार भूकंप के बाद आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने मंगलवार सुबह आपातकालीन स्थिति की घोषणा करते हुए सभी आवश्यक सेवाओं को सक्रिय कर दिया है।

प्रबंधन विभाग के मुताबिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए एक विशेष टीम काे भेजा गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्यान्न एवं सामरिक प्रशासन ने पांच हजार टैंट, एक हजार फोल्डिंब बैड और दो हजार कंबल भेजे हैं।

कल आए उस भूकंप में 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है और 125 लोग घायल हुए हैं।

यहां किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए 116 दमकल वाहनों और 526 दमकलकर्मियों को भेजा गया है।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक भूकंप की वजह से यिबिन शहर की छांगनिंग काऊंटी प्रभावित हुई है।

जितेन्द्र

वार्ता

More News
म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

18 Apr 2024 | 6:53 PM

यांगून, 18 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार के यांगून क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में 22 लोग घायल हो गये। श्वे मायितर बचाव संगठन के एक अधिकारी ने गुरुवार को शिन्हुआ को यह जानकारी दी।

see more..
image