Friday, Mar 29 2024 | Time 11:08 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सिंचाई के लिए हरसी बांध के खोले गए गेट

ग्वालियर, 08 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर के हरसी बांध गेट आज खरीफ की फसल की सिंचाई को लेकर खोल दिए गए हैं, इससे भितरवार और डबरा क्षेत्र के 118 गांवों के किसान लाभान्वित होंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा की उपस्थिति में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने हरसी बांध के गेट खोले। हरसी बांध के गेट खुलते ही बांध में मणिखेडा और मोहिनी सागर से आने वाला लबालब भरा पानी हरसी की नहरों में हिलोरे लेकर वह निकला। अब यह पानी 118 गांवों के किसानों को उपलब्ध हो सकेगा।
जिला कलेक्टर श्री सिंह ने इस मौके पर साथ गये पत्रकारों को बताया कि खरीफ की फसल के लिये काफी दिनों से ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। जिस पर उन्होंने स्वयं ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों से बात कर उनकी स्थिति समझी और खरीफ की फसल के पलेवा के लिये हरसी बांध से पानी छोडने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि हरसी बांध से भरपूर पानी मिलने धान की फसल की भरपूर पैदावार हो सकेगी।
सं बघेल
वार्ता
image