Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:59 Hrs(IST)
image
भारत


स्टार्टअप के लिए राज्यों की रैंकिंग प्रक्रिया शुरू

नयी दिल्ली 20 फरवरी (वार्ता) केंद्र सरकार ने नए कारोबार के अनुकूल माहाैल बनाने को प्रोत्साहन देने के लिए स्टार्टअप स्थापित करने और उनके सुगम संचालन के संबंध में राज्यों की रैंकिंग निधारित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
उद्याेग एवं घरेलू व्यापार संवर्धन विभाग ने बुधवार को यहां बताया कि स्टार्टअप के संदर्भ में राज्यों की रैंकिंग निर्धारित करने की दूसरे संस्करण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस प्रक्रिया के तहत ‘स्टार्टअप रैंकिंग 2019’ के लिए राज्यों का आकलन 31 मई 2019 से लेकर 30 जून 2019 तक किया जाएगा। स्टार्टअप रैकिंग 2018 में 27 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों ने भाग लिया था। स्टार्टअप रैंकिंग का उद्देश्य नया कारोबार स्थापित करने के लिए जीवंत प्रणाली स्थापित करने को प्रोत्साहन देना तथा विभिन्न राज्यों द्वारा अपनायें जा रहे कई उपायों से एक दूसरे से सीख लेना है।
सूत्रों के अनुसार स्टार्टअप रैंकिंग 2019 के लिए सात वर्गों में 30 कार्ययोजना बिंदु तय किये गए हैं। इनके माध्यम से स्टार्टअप को दिए गए सहयोग, सरल नियमन, जन खरीद प्रक्रिया, तकनीकी सहयोग, पूंजी उपलब्धता, निवेश और जागरुकता और पहुंच का आकलन किया जाएगा।
आकलन का पैमाना सभी राज्यों, विशेषज्ञों और उद्योगजगत के साथ व्यापक विचार विमर्श के बाद तय किया गया है। इसमें पिछले साल रैंकिंग प्रक्रिया के दौरान मिली स्टार्टअप की प्रतिक्रियाओं को भी शामिल किया गया है।
सत्या सचिन
वार्ता
More News
फोर्टिस ने एआई संचालित संपूर्ण मेंटल हेल्थ सॉल्यूशन जारी किया

फोर्टिस ने एआई संचालित संपूर्ण मेंटल हेल्थ सॉल्यूशन जारी किया

24 Apr 2024 | 5:32 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अस्पताल श्रृंखला फोर्टिस हेल्थकेयर ने यूनाइटेड वी केयर के सहयोग से आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस (एआई) संचालित संपूर्ण मेंटल हेल्थ साॅल्यूशन अदायु माइंडफुलनेस के बुधवार को जारी करने की घोषणा की।

see more..
बेहतर कल के लिए सुदृढ बुनियादी ढांचे में निवेश जरूरी: मोदी

बेहतर कल के लिए सुदृढ बुनियादी ढांचे में निवेश जरूरी: मोदी

24 Apr 2024 | 5:32 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बेहतर कल के लिए आज सुदृढ़ बुनियादी ढांचे में निवेश किये जाने की जरूरत है।

see more..
image