Friday, Apr 19 2024 | Time 14:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


संत कबीरनगर लोकसभा सीट पर जांच के बाद 20 नामांकन पत्र निरस्त

संतकबीरनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र से दाखिल किए गये नामांकन पत्रों की जांच के बाद विभिन्न कारणों से 20 नामाकंन पत्रों को निरस्त कर दिया गया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 20 पत्रों को निरस्त कर दिया। जिन प्रत्याशियों के पर्चे खारिज किए गए हैं उनमें कई राज्य स्तरीय दलों के प्रत्याशी शामिल रहे। जांच के दौरान बसपा प्रत्याशी भीष्म शंकर तिवारी द्वारा बैंक लोन डिफाल्ट संबंधी तथ्य छिपाने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी भालचंद यादव द्वारा प्रस्तुत आपत्ति रिटर्निंग अधिकारी ने खारिज कर दिया और उनका पर्चा वैध माना।
उन्होंने बताया कि विभिन्न नामांकन पत्रों में गंभीर त्रुटियां थीं या अपूर्ण थे को निरस्त कर दिया गया। जिन अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं उनमें समाज सेवा पार्टी, एंटी करप्शन पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, मनुवादी पार्टी, वंचित समाज इंसाफ पार्टी, गोंडवाना पार्टी, अलहिंद पार्टी, पीस पार्टी के प्रत्याशी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा, कांग्रेस एवं बसपा प्रत्याशी सहित कुल सात अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। इस सीट पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है। नाम वापसी का अंतिम दिन 26 अप्रैल है।
सं त्यागी
वार्ता
There is no row at position 0.
image