Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:48 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


संतों ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमे की निंदा की

हरिद्वार, 24 जून (वार्ता) अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के खिलाफ मध्य प्रदेश में स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा द्वारा मुकद्मा दर्ज कराए जाने पर संत समाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कड़े शब्दों में निंदा की है।
जयराम आश्रम में आयोजित संतों की बैठक को संबोधित करते हुए स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि मध्य प्रदेशसरकार के मुख्यमंत्री को इस मामले को लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दूध का दूध पानी का पानी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना जांच के ही गिरफ्तारी करने के आदेश दिया जाना तर्कसंगत नहीं है।
संतों ने उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के खिलाफ मध्य प्रदेश में दर्ज मुकद्मे को वापस लिए जाने की मांग भी की है। संतों ने मुकद्मा वापस नहीं लिए जाने पर मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।
हरीश रावत ने कहा कि संत समाज हमारे लिए पूज्यनीय है। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से वार्ता कर मामले के निस्तारण का भरोसा दिलाया है।
सं राम
(वार्ता)
image