Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सितंबर-अक्तूबर में ‘रूरल ओलंपियाड गेम्स’ आयोजित का निर्णयः सिंह

शिमला 07 जून (वार्ता) हिमाचल के लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि इस साल सितंबर-अक्तूबर माह में एक मेगा खेल इवेंट ‘रूरल ओलंपियाड गेम्स’ आयोजित करने का निर्णय लिया है।
श्री सिंह ने कहा नूरपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए किया जा रहा है। इस इंवट में जिला और राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में लगभग 40 हजार युवा हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स कौंसिल की बैठक की जाएगी।
इसमें खेलों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा जाएगा और लाइमलाइट में रहने वाले खेलों को ए कैटेगरी में रखा जाएगा ताकि खेलों में प्रदेश का नाम चमकाने वाले खिलाड़ियों को नौकरियों में प्राथमिकता दी जा सके।
इसके अलावा प्रदेश में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी सहयोग मांगा है।
इससे पूर्व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नूरपुर के अटल इंडोर स्टेडियम का भी दौरा किया और इसके संचालन के लिए जरूरी स्टाफ की तैनाती व शेष बचे कार्य के लिए बजट का प्रावधान करवाने बारे आश्वस्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय महाजन भी उनके साथ मौजूद रहे।
सं.संजय
वार्ता
image