Friday, Apr 26 2024 | Time 05:17 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सितंबर में कोल इंडिया का उत्पादन 32 फीसदी बढ़ा,बिक्री में भी समान तेजी

नयी दिल्ली ,01 अक्टूबर (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन सितंबर 2019 की तुलना में इस माह 31.6 प्रतिशत बढ़कर 4.05 करोड़ टन हो गया और इसी अवधि में उसकी बिक्री भी 31.7 फीसदी बढ़कर 4.64 करोड़ टन हो गयी। कोल इंडिया ने आज यह जानकारी दी।
बिजली उत्पादन संयंत्राें और अन्य क्षेत्रों में कोयले की मांग बढ़ने से सितंबर माह में कंपनी के उत्पादन और बिक्री में करीब छह साल के बाद इतनी तेजी दर्ज की गयी है। कोल इंडिया ने बताया कि बिजली क्षेत्र के लिए उसके कोयले की आपूर्ति 24.7 प्रतिशत बढ़कर 3.64 करोड़ टन हो गयी है जबकि गैर बिजली क्षेत्र में आपूर्ति 65 प्रतिशत बढ़कर एक करोड़ टन से अधिक हो गयी है।
देश में 80 प्रतिशत से अधिक काेयले का उत्पादन करने वाली यह कंपनी वर्ष 2023-2024 तक अपना उत्पादन बढ़ाकर एक अरब टन करना चाहती है और इसके लिए उसने कई कदम उठाये हैं। कंपनी के जारी आंकड़ों के मुताबिक गत साल सितंबर की तुलना में इस साल सितंबर में कोल इंडिया की सहायक कंपनी महानदी कोलफिल्ड्स लिमिटेड का उत्पादन 62.8 लाख टन से 68.5 प्रतिशत बढ़कर 1.06 करोड़ टन हो गया।
इस दौरान सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड का उत्पादन 32.8 लाख टन से 47.4 प्रतिशत बढ़कर 48.3 लाख टन, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का उत्पादन 17.5 लाख टन से 43.7 प्रतिशत बढ़कर 25.1 लाख टन ,नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का उत्पादन 76.7 लाख टन से 20.27 प्रतिशत बढ़कर 92.6 लाख टन, साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स का उत्पादन 72.4 लाख टन से 17.4 प्रतिशत बढ़कर 85 लाख टन, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का उत्पादन 17.4 लाख टन से 15.6 प्रतिशत बढ़कर 20.1 लाख टन और ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का उत्पादन 28.1 लाख टन से 0.6 प्रतिशत बढ़कर 28.2 लाख टन हाे गया।
सितंबर माह में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड की बिक्री में सर्वाधिक 67.75 प्रतिशत और साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की बिक्री में 61.69 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, छमाही आधार पर हालांकि,अप्रैल से सितंबर 2020 के बीच गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में कंपनी का उत्पादन दो फीसदी घटकर 24.09 करोड़ टन से 23.60 करोड़ टन और बिक्री करीब आठ फीसदी घटकर 27.59 करोड़ टन से 25.49 करोड़ टन रही।
अर्चना जितेन्द्र
वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image