Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:17 Hrs(IST)
image
खेल


सात्विकसेराज मिश्रित और पुरूष युगल के दूसरे दौर में

सात्विकसेराज मिश्रित और पुरूष युगल के दूसरे दौर में

चांगझू(चीन), 17 सितंबर (वार्ता) भारत के सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी ने मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा और पुरूष युगल वर्ग में चिराग शेट्टी के साथ अपने अपने पहले वर्ग के मुकाबले जीतकर मंगलवार को चाइना ओपन- 2019 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली।

मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में सात्विकसेराज और अश्विनी की गैर वरीय जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन कर छठी वरीय इंडोनेशिया के प्रवीण जार्डन और मेलाती डाएवा ओक्टावियांती की जोड़ी को 50 मिनट तक चले तीन गेमों के संघर्ष में 22-20, 21-17, 21-17 से पराजित किया।

पुरूष युगल के मुकाबले में सात्विकसेराज और चिराग की गैर वरीय जोड़ी ने कनाडा के जेसन एंथनी हो शुई और निल याकुरा की जोड़ी को लगातार गेमों में 21-7, 21-18 से हराकर 30 मिनट में जीत अपने नाम कर ली। भारतीय जोड़ी का अब दूसरे दौर में जापान के ताकेशी कामुरा और कीगो सोनोदा की चौथी वरीय जोड़ी से मुकाबला होगा।

सातवीं रैंकिंग वाली इंडोनेशियाई जोड़ी का 27वीं रैंकिंग की भारतीय जोड़ी के साथ यह करियर में पहला मुकाबला था। भारतीय जोड़ी अब दूसरे दौर में जापान के यूकी कानेको और मिसाकी मात्सुतोमो के खिलाफ उतरेगी।

प्रीति राज

वार्ता

image