Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सात विधायकों की अयोग्यता पर 5 जून को सुनवाई

इम्फाल ,03 जून (वार्ता) मणिपुर उच्च न्यायालय सात विधायकों की अयोग्यता मामले की सुनवाई अब पांच जून को करेगा।
न्यायमूर्ति के एच नोबिन ने याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, वरिष्ठ वकील एच एस पोनम
और प्रतिवादी के वकील चित्तरंजन की बातों को सुनने के बाद मामले की सुनवाई पांच जून को करने के लिए बुधवार को सूचीबद्ध कर दी। न्यायालय का विचार था कि आवेदन के निपटारे के लिए पांच जून की तारीख सूचीबद्ध की जाय ताकि प्रतिवादी के वकीलों को इसपर विचार का पर्याप्त अवसर मिल सके।
न्यायमूर्ति ने कहा कि प्रतिवादी के लिए पेश होने वाले वकील यदि कोई आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, तो गुरुवार चार जून तक ऐसा किया जा सकता है।
न्यायालय कांग्रेस विधायकों और पदाधिकारियों की ओर से दायर उस याचिका की सुनवाई कर रहा है जिसमें कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सात विधायकों को 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर मणिपुर विधानसभा में प्रवेश नहीं होने देने की गुहार लगायी गयी है।
मणिपुर से इकलौती राज्य सभा सीट के लिए 19 जून को चुनाव होना है। कांग्रेस की मांग है कि चुनाव से पूर्व पार्टी के सातों बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई हो।
संजय जितेन्द्र
जारी.वार्ता
image