Thursday, Apr 18 2024 | Time 08:07 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सिद्दारमैया और दिनेश गुंडु राव ने इस्तीफा दिया

सिद्दारमैया और दिनेश गुंडु राव ने इस्तीफा दिया

बेंगलुरु, 09 दिसंबर (वार्ता) कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्दारमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने सोमवार को उप चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

दोनों नेताओं ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को उम्मीद के अनुरुप नतीजे नहीं मिलने पर वे अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।

श्री सिद्दारमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख उन पर भरोसा जताकर उन्हें कांग्रेस विधायक दल का नेता घोषित करने के लिए धन्यवाद दिया और उप चुनाव में हार की नैैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दिया।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से श्री राव ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस महासचिव तथा कर्नाटक मामलों के प्रभारी के सी वेणुगोपाल राव को भेज दिया है। श्री राव ने कहा, “हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं। हमारी कोशिश के बावजूद जनता ने हमें नकारा। इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।”

शोभित जितेन्द्र

जारी वार्ता

image