Friday, Mar 29 2024 | Time 20:22 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सोना 200 रुपये चमका, चाँदी में 975 रुपये की उछाल

सोना 200 रुपये चमका, चाँदी में 975 रुपये की उछाल

नयी दिल्ली 16 सितंबर (वार्ता) सऊदी अरब के कच्चा तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमलों के बाद विदेशों में पीली धातु की कीमतों में आयी तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 200 रुपये की मजबूती के साथ 38,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। चाँदी भी 975 रुपये की छलाँग लगाकर 47,425 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 14.05 डॉलर की बढ़त में 1,502.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.60 डॉलर की बढ़त में 1,511.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सऊदी अरब के कच्चा तेल संयंत्रों पर हमले के बाद अमेरिका और ईरान के बीच भूराजनीतिक तनाव बढ़ गया है। अमेरिका आरोप लगा रहा है कि इस हमले के पीछे ईरान का हाथ हो सकता है। इस कारण निवेशक सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख कर रहे हैं।

इस हमले के बाद आज सुबह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदर का ब्रेंट क्रूड वायदा करीब 20 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 71 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया था, हालाँकि बाद में यह 65 डॉलर के आसपास आ गया।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.40 डॉलर की बढ़त में 17.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

अजीत/शेखर

जारी वार्ता

image