Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सोने की तस्करी में शामिल दो अधिकारी हुए बर्खास्त

कोचि, 24 फरवरी (वार्ता) केरल में सोने की तस्करी में शामिल सीमा शुल्क के दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
सीमा शुल्क आयुक्त सुमित कुमार ने सोमवार को यहां कहा, “केरल में सोने की तस्करी में शामिल सीमा शुल्क के अधीक्षक बी. राधाकृष्णन और सीमा शुल्क के निरीक्षक राहुल के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।” उन्होंने बताया कि राधाकृष्णन तिरुअनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 13 मई 2019 को आठ करोड़ कीमत की 24998.61 ग्राम सोने की तस्करी में शामिल था, जबकि राहुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 19 अगस्त 2019 को चार करोड़ रुपये कीमत की 11,035.54 ग्राम सोने की तस्करी की घटना शामिल था।
राधाकृष्णन केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो, तस्करी को रोकने और विदेशी मुद्रा को बचाने के लिए बने कानून (सीओएफईपीओएसए) के तहत आदेश जारी होने के बाद से तिरुअनंतपुरम के केंद्रीय जेल में बंद हैं। वहीं
राहुल फरार हैं।
श्री कुमार ने कहा कि दोनों मामलों की जांच राजस्व खुफिया निदेशालय कर रहा है और इस सिलसिले में राधाकृष्णन के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
शुभम, संतोष
वार्ता
image