Friday, Mar 29 2024 | Time 12:29 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सोनिया को अनुच्छेद 370 पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए :शिवराज

सोनिया को अनुच्छेद 370 पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए :शिवराज

पणजी 18 अगस्त(वार्ता) मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अनुच्छेद 370 पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए।

श्री चौहान ने यहां भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा,“ मैं इस मसले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कुछ भी बोलने की अपेक्षा नहीं करता हूं लेकिन श्रीमती गांधी को अनुच्छेद 370 पर अपनी राय साफ करना चाहिए। श्रीमती गांधी को इस मुद्दे पर कांग्रेस का रुख जाहिर करना चाहिए।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया,“ श्री गांधी रणछोड़ दास हो गये हैं। लोक सभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के नाते उनकी जिम्मेदारी थी कि वह पार्टी की मजूबती के लिए काम करते लेकिन उन्होंने हथियार डालना बेहतर समझा।”

उन्होंने कहा,“ कांग्रेस में अजीबोगरीब स्थिति है। राहुल और सोनिया जी, अहमद की टोपी मोहम्मद के सिर और मोहम्मद की टोपी अहमद के सिर। पार्टी का अध्यक्ष पद घर में ही रहता है। जब तक कांग्रेस से वंशवाद खत्म नहीं होगा तब तक उसकी हालत नहीं सुधर सकती।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण अनुच्छेद 370 की समस्या का समाधान पिछले 70 साल से नहीं निकल पाया था और प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका हल 48 घंटे के अंदर निकाल दिया।

 

image