Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:52 Hrs(IST)
image
भारत


सिन्हा के हलफनामे पर जवाब दें मोदी : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के उप-महानिरीक्षक के उच्चतम न्यायालय में दायर हलफनामे से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और एक केंद्रीय मंत्री के बारे में सनसनीखेज खुलासे से साफ हो गया है कि सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर देश को जवाब देना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह हलफनामा सरकार के लिए ‘भ्रष्टाचार का सुनामी’ बन गया है और इससे ‘न खाउंगा और न खाने दूंगा’ महज वोट ऐंठने का एक नारा साबित हो गया है। यह हलफनामा सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है और इसकी गंभीरता अब श्री मोदी के चेहरे पर उनकी रैलियों में भी झलने लगी है।
हलफनामे में श्री सिन्हा ने कल आरोप लगाया था कि सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ छापे की कार्रवाई को रोकने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दबाव डाला था और एक केंद्रीय मंत्री ने मोइन कुरैशी मामले में कुछ भ्रष्ट अधिकारियों से करोड़ों रुपए लिए थे। हलफनामे से साफ हो गया है कि मोदी सरकार में बड़े स्तर पर पैसे का लेन-देन हो रहा है।
प्रवक्ता ने सवाल किया कि श्री डोभाल किस हैसियत से इस मामले में हस्तक्षेप कर रहे थे और मामले को रफा-दफा करने के लिए कौन दबाव बना रहा था। यह भी सामने आना चाहिए कि श्री डोभाल सरकारी सूचना का अवैध तरीके से आदान- प्रदान किस हैसियत से कर रहे थे। उनका कहना था कि श्री अस्थाना के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की किसी को सूचना नहीं दी गयी थी तो अस्थाना को इसकी सूचना क्यों दी गयी।
अभिनव.श्रवण
वार्ता
More News
चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

24 Apr 2024 | 10:25 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) रद्द कर दी गई चुनावी बांड योजना में 'घोटाले' का आरोप लगाते हुए इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराने का निर्देश देने की मांग वाली एक जनहित याचिका शीर्ष अदालत में दायर की गई है।

see more..
कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

24 Apr 2024 | 10:22 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा की तीन और विधानसभा के लिए 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।

see more..
भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

24 Apr 2024 | 9:52 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) भारत की केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) की दक्षता और उपयोगिता को राष्ट्रमंडल देशों के मंच पर सराहा गया है और कहा गया है कि भारत की प्रणाली विश्व की इस प्रकार की श्रेष्ठ व्यवस्थाओं में एक है जिसका उपयोग अन्य देशों में भी किया जा सकता है।

see more..
भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया की व्यक्त

भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया की व्यक्त

24 Apr 2024 | 9:41 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि इंडिया समूह के सारे दल भारतीयों की विरासत पर गिद्धदृष्टि डालकर बैठे हैं और चाहते हैं कि उनकी सत्ता तो पीढ़ी दर पीढ़ी बिना ‘विरासत कर’ के उनके बच्चों की बनी रहे, लेकिन जनता से ‘विरासत कर’ लिया जाए।

see more..
image