Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


स्पाइसजेट ने तीन क्यू-400 विमानों को कार्गो विमानों में बदला

कोलकाता, 28 मई (वार्ता) निजी यात्री विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने अपने तीन बॉम्बार्डियर क्यू-400 यात्री विमानों को मालवाहक विमानों में परिवर्तित कर दिया है।
इसके साथ ही स्पाइसजेट के पास अब मालवाहक विमानों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है। इन तीन क्यू-400 विमानों काे प्रमुख रूप से छोटे कस्बों और शहरों से चलाया जाएगा।
स्पाइसजेट के प्रमुख एवं प्रबंधक निदेशक अजय सिंह ने कहा,“ हमारी कार्गो विमान सेवा काफी बेहतर चल रही है और बढ़ती हुई मांग को देखते हुए हमने तीन क्यू-400 यात्री विमानों को कार्गो विमानों में तब्दील करने का फैसला किया है।”
यह क्यू-400 विमान 78 सीटों वाली क्षमता के हैं और यह 8.5 टन वजन तक माल उठा सकते हैं। यह छोटे कार्गो विमान टियर-2 और टियर-3 के अलावा पूर्वोत्तर, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए हैं।
रवि.श्रवण
वार्ता
image