Friday, Mar 29 2024 | Time 14:38 Hrs(IST)
image
राज्य


स्पाईसजेट की अमृतसर से बैंकॉक और गोवा के लिये सीधी उड़ानें

स्पाईसजेट की अमृतसर से बैंकॉक और गोवा के लिये सीधी उड़ानें

चंडीगढ़, 25 सितम्बर(वार्ता) निजी क्षेत्र के विमानन कम्पनी स्पाईसजेट ने अमृतसर से बैंकॉक और गोवा के लिये छह नवम्बर से दो नई उड़ानें शुरू करने आज घोषणा की। ये उड़ानें प्रतिदिन होंगी।

स्पाईसजैस के मुख्य ग्राहक सेवा अधिकारी कमल हिंगोरानी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर ये उड़ानें शुरू करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने स्पाईसजैस की इस घोषणा का स्वागत करते हुये कहा कि राज्य में विशेषकर अमृतसर में पर्यटन की व्यापक सम्भावनाएं हैं जहां हर रोज देश विदेश से लाखों पर्यटक स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाना मंदिर और जलियांवाला बाग आते हैं। उन्होंने स्पाईसजैट से अमृतसर से देश के अन्य स्थलों तथा मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सिंगापुर के लिये नई उड़ानें शुरू करने का भी अनुरोध किया क्योंकि इसके लिये लोगों की बड़ी मांग है।

इस मौके पर श्री हिंगोरानी ने बताया कि स्पाईसजैट एकमात्र विमानन कम्पनी है जिसने अमृतसर से बैंकॉक और गोवा के लिये प्रतिदिन सीधी उड़ानें शुरू की हैं।

रमेश1942

वार्ता

image