Tuesday, Apr 16 2024 | Time 18:19 Hrs(IST)
image
खेल


स्पेन में होंडा की ‘मोटो जीपी हैट्रिक’

स्पेन में होंडा की ‘मोटो जीपी हैट्रिक’

वेलेंशिया, 19 नवंबर (वार्ता) स्पेन के वेलेंशिया में मोटो जीपी रेस के राउंड-19 में रेपसोल होंडा टीम ने अपने स्टार राइडरों के मिले-जुले प्रदर्शन के बाद टीम चैंपियनशिप खिताब हासिल करने के साथ सत्र में अपनी खिताबी हैट्रिक भी पूरी कर ली।

वेलेंशिया में खराब मौसम से ट्रैक की स्थिति इस कदर खतरनाक हो गयी कि वहां होंडा के मार्केज़ सहित नौ राइडरों को क्रैश झेलना पड़ गया। इससे पहली रेस के 13वें लैप पर रेस को दोबारा शुरू करना पड़ा। दूसरी रेस को भी इसके आधे घंटे बाद शुरू कराया गया।

दानी ने 11वें लैप में चौथे स्थान से शुरूआत की और रेस में पांचवें नंबर पर रहे। उन्होंने 13.351 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ लैप टाइम निकाला जिससे रेपसोल होंडा ने कुल 46 अंकों के साथ टीम चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया।

रेपसोल होंडा टीम नेे इससे पहले जापान में राइडर्स खिताब और मलेशिया में 18वें राउंड में कंस्ट्रक्टर्स खिताब जीता था। होंडा के लिये हालांकि मलेशिया ग्रां प्री में चैंपियन रहे मार्केज़ का क्रैश निराशाजनक रहा। मार्केज़ सातवें लैप के नौवें टर्न पर दुर्घटना का शिकार हुये और दूसरी रेस में हिस्सा नहीं ले सके। हालांकि दानी ने दोबारा रेस शुरू होने पर अच्छी रणनीति दिखाई और पांचवें नंबर पर रहकर टीम के लिये खिताब सुनिश्चित किया।

इसी के साथ दानी ने अपने 18 वर्ष के मोटो जीपी करियर पर भी विराम लगा दिया। भावुक होंडा राइडर ने अपने सफल जीपी करियर में वर्ष 2003, 2004 और 2005 में तीन विश्व खिताब जीते। उन्होंने रेसिंग करियर में 49 पोल पोजिशन हासिल करने के अलावा 54 रेस जीत दर्ज कीं अौर 153 बार पोडियम और 64 बार सबसे तेज़ लैप समय निकाला।

दानी ने रेस के बाद कहा,“ इस रेस में मुझे अलग तरह का अहसास था और मैं शुरूआत से जानता था कि यह मेरी आखिरी रेस है। मौसम काफी खराब था और दोनों रेस में मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन दूसरी रेस में मैंने बेहतर प्रदर्शन किया। मैंने रणनीति बदली जिससे मैं क्रैश से बच गया। पिट में वापसी पर मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ थे और मैं अब उनके साथ समय बिताऊंगा।”

रेपसोल होंडा टीम अब अपने 2019 सत्र की शुरूआत मंगलवार से दो दिवसीय टेस्ट से करेगी जिसमें एक बार फिर 2018 के विश्व चैंपियन मार्केज़ पर उम्मीदें टिकीं होंगी।

 

More News
छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

16 Apr 2024 | 6:05 PM

बेंगलुरु 16 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छक्के लगाने में सनराइजर्स हैदराबाद के हैनरिक क्लासन ने सर्वाधिक 24 छक्के लगाये है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली 35 चौके के साथ शीर्ष पर है।

see more..
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

15 Apr 2024 | 11:58 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया है। छह मैचों में सनराइजर्स हैराबाद की यह चौथी जीत है।

see more..
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

15 Apr 2024 | 11:27 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया है। छह मैचों में सनराइजर्स हैराबाद की यह चौथी जीत है।

see more..
बंगलादेश दौरे के लिए सजना संजीवन और आशा शोभना भारतीय टीम में

बंगलादेश दौरे के लिए सजना संजीवन और आशा शोभना भारतीय टीम में

15 Apr 2024 | 11:21 PM

नयी दिल्ली 15 अप्रैल (वार्ता) इस महीने के आखिर में पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए बंगलादेश दौरे पर सजना संजीवन और आशा शोभना को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इ

see more..
image