Friday, Apr 26 2024 | Time 05:19 Hrs(IST)
image
दुनिया


सांप्रदायिक सौहार्द के लिए गांधी जी की विचारधारा अपनाने की जरूरत: गुटेरेस

सांप्रदायिक सौहार्द के लिए गांधी जी की विचारधारा अपनाने की जरूरत: गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र 28 फरवरी (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दिल्ली हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सांप्रदायिक सौहार्द बहाल करने के लिए महात्मा गांधी जी की विचारधारा को अपनाने की जरूरत है।

श्री गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजार्रिक ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “श्री गुटेरेस ने दिल्ली में प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लोगों से अधिकतम संयम बरतने और हिंसा से दूर रहने की अपील की है।

श्री दुजार्रिक ने कहा, “संरा महासचिव भारत की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं और दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कई लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट से बहुत दुखी हैं।”

उन्होंने कहा, “संरा महासचिव अपने जीवन में महात्मा गांधी की शिक्षाओं से बहुत प्रभावित रहे हैं और मौजूदा समय में गांधी जी की विचारधारा की सबसे अधिक जरूरत है और यह समाज में मेल-मिलाप बनाये रखने का माहौल उत्पन्न करने के लिए आवश्यक है।”

उल्लेखनीय है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 24 फरवरी को भड़की हिंसा में कम से कम 38 लोग मारे गये हैं।

संतोष, यामिनी

वार्ता

image