Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:12 Hrs(IST)
image
भारत


सीबीआई के 26 अधिकारियों,कार्मिकों को गणतंत्र दिवस पुरस्कार

सीबीआई के 26 अधिकारियों,कार्मिकों को गणतंत्र दिवस पुरस्कार

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (वार्ता) गणतन्त्र दिवस, 2022 के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के कुल 29 अधिकारियों व कार्मिकों को राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं।

सीबीआई की एक एक विज्ञप्ति के अनुसार छह अधिकारियों/कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 23 अन्य अधिकारियों/कार्मिकों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं।

पदक प्राप्तकर्ताओं के नाम निम्नानुसार हैं:

(विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक)

श्री रमनीश गीर, संयुक्त निदेशक/एचओज़ेड, सीबीआई, भोपाल; श्री सतीश कुमार राठी, अपर पुलिस अधीक्षक, सीबीआई, एसी –छह/एसआईटी, नई दिल्ली; श्री अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, सीबीआई, एसी –छह/एसआईटी, नई दिल्ली; श्री नत राम मीणा, पुलिस उपाधीक्षक, सीबीआई, एसीबी, गांधीनगर; श्री बंसीधर बिजारनियाँ, सहायक उप निरीक्षक, सीबीआई, एसी-1, नई दिल्ली एवं श्री महबूब हसन, प्रधान सिपाही, सीबीआई (मुख्यालय), नई दिल्ली

(सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक)

श्री अखिलेश कुमार सिंह, भा. पु. सेवा, पुलिस उप महानिरीक्षक, सीबीआई, एससीबी, कोलकाता; डॉ नितिन दीप ब्लाग्गन, भा. पु. सेवा, पुलिस उप महानिरीक्षक, सीबीआई, एसी-1, नई दिल्ली; श्री अरविन्द कुमार उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक, सीबीआई, ए सी-1, नई दिल्ली; श्री आनंदा कृष्णन टी पी, पुलिस उपाधीक्षक, सी बी आई, एस सी बी, तिरुवनंथपुरम; श्री संजय कुमार गौतम, पुलिस उपाधीक्षक, सी बी आई अकादमी, गाज़ियाबाद;

श्री विकास कुमार पाठक, पुलिस उपाधीक्षक, सी बी आई, ए सी बी, धनबाद; श्री आलोक कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, सी बी आई, ए सी बी, नई दिल्ली; श्री सुब्रमण्यम देवेन्द्रन, अपर विधि सलाहकार, सी बी आई, ए सी-1, नई दिल्ली; श्री नकुल सिंह यादव, निरीक्षक, सी बी आई (मुख्यालय), नई दिल्ली; श्री अमित कुमार, निरीक्षक, सी बी आई, ए सी बी, पटना; श्री राकेश रंजन, निरीक्षक, सी बी आई, ए सी बी, बंगलौर; श्री महेश विजय पारकर, निरीक्षक, सी बी आई, बी एस एफ बी, मुम्बई; श्री अनिल कुमार, उप निरीक्षक, सी बी आई, एस यू, नई दिल्ली; श्री ध्रमेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक, ए सी –2, नई दिल्ली; श्री चन्द्र पाल, प्रधान सिपाही, सी बी आई, एस टी बी, नई दिल्ली; श्री लोगनाथन रंगास्वामी, प्रधान सिपाही, सी बी आई, एस सी बी, चेन्नई; श्री के वी जगन्नाथ रेड्डी, प्रधान सिपाही, सी बी आई, ए सी बी, बंगलौर; श्री हरभान सिंह, प्रधान सिपाही, सी बी आई अकादमी, गाज़ियाबाद; श्री महेश माधवराव गजरल्वार, प्रधान सिपाही, सी बी आई, ए सी बी, मुंबई; श्री आर जयशंकर, सिपाही, सी बी आई, एस यू, चेन्नई; श्रीमती कौशल्या देवी, सिपाही, सी बी आई, ए सी बी, जयपुर; श्री ओम प्रकाश नैथानी, कार्यालय अधीक्षक, सी बी आई, (मुख्यालय), नई दिल्ली तथा श्री सत्यब्रत साह, अपराध सहायक, सी बी आई, ए सी बी, कोलकाता

मनोहर.संजय

वार्ता

More News
केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी

केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी

28 Mar 2024 | 5:10 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत गुरुवार को चार दिन बढ़ाते हुए एक अप्रैल कर दी गई।

see more..
रक्षा उत्पादन विभाग के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन

रक्षा उत्पादन विभाग के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन

28 Mar 2024 | 4:10 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने और ‘व्यापार में सुगमता’ की दिशा में एक बड़ा सुधारवादी कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग ने गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन किया है जिसका उद्देश्य गुणवत्ता आश्वासन प्रक्रियाओं और परीक्षण के कार्य तथा निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी लाना है।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव

28 Mar 2024 | 4:05 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना गुरूवार को जारी कर दी। इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। बाहरी मणिपुर संसदीय सीट के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी इसी चरण में मतदान होगा।

see more..
image