Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:34 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सांबरे ने अदालत में किया समक्ष आत्मसमर्पण किया

सांबरे ने अदालत में किया समक्ष आत्मसमर्पण किया

ठाणे 29 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र में पालघर जिला परिषद के उपाध्यक्ष निलेश सांबरे ने वाडा की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है।

सांबरे की पिछले सप्ताह ठाणे की जिला अदालत से जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उन्होंने बुधवार को स्थानीय अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया है और इसके बाद मजिस्ट्रेट ने सांबरे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सांबरे के कोराना पॉजिटिव पाए हैं और उन्हें पालघर क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।

पिछले सप्ताह ठाणे जिला अदालत ने अगस्त में वाडा क्षेत्र में किए गए आंदोलन के दौरान सांबरे की गिरफ्तारी के बाद उन्हें वाडा स्थानीय अदालत द्वारा दी गई जमानत को रद्द कर दिया था। जिला न्यायाधीश एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हेमंत पटवर्धन ने अपने आदेश में कथित तौर सड़कों की खराब स्थिति के खिलाफ वाडा में आंदोलन और ‘रास्ता रोको’ मामले में गिरफ्तार 22 अन्य आरोपियों को जमानत देने की पुष्टि की है।

उप्रेती, संतोष

वार्ता

image