Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:09 Hrs(IST)
image
दुनिया


सं.रा ने कोरियाई सम्मेलन के परिणामों का किया स्वागत

संयुक्त राष्ट्र 20 सितंबर (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोरियाई देशों के शिखर सम्मेलन में प्योंगयांग संयुक्त घोषणा का स्वागत किया जिसमें कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त रखने को लेेकर दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया सहमत हुए हैं।
श्री गुटेरेस ने कहा, “अब ठोस कार्रवाई का समय आ गया है।”
श्री गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि महासचिव उस दृढ़ संकल्प और कूटनीति की सराहना करते हैं जिससे प्योंगयांग की संयुक्त घोषणा में निहित महत्वपूर्ण समझौते संभव हो पाए हैं।
यह घोषणा प्योंगयांग में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ शिखर सम्मेलन के दौरान की है।
इससे पहले बुधवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने राजधानी प्योंगयांग में परमाणु निरस्त्रीकरण और दोनों कोरियाई देशों के बीच सैन्य तनाव कम करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये।
दोनों कोरियाई देशों के नेताओं के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद श्री किम ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हम कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने पर करने पर सहमत हुए हैं। इस समझौते से दोनों कोरियाई देशों के एकीकरण की हमारी इच्छा अभिव्यक्त होती है।”
श्री किम ने जल्द ही दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल की यात्रा करने का भी संकल्प व्यक्त किया जो कोरियाई युद्ध के बाद से किसी उत्तर कोरियाई नेता की दक्षिण कोरिया की पहली यात्रा होगी।
श्री किम ने कहा कि यदि अमेरिका समुचित कदम उठाता है तो उत्तर कोरिया योंगबीन स्थित अपने मुख्य परमाणु केंद्र को नष्ट करने के लिए भी तैयार है।
श्री मून ने समझौते के बाद कहा, “शांतिपूर्ण भविष्य के लिए बीजारोपण कर दिया गया है। निकट भविष्य में कोरियाई प्रायद्वीप का संपूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण किया जाएगा। मुझे अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच वार्ता जल्द बहाल होने की उम्मीद है।”
उप्रेती, रवि
वार्ता
More News
ईरान के अधिकारी ने इजरायली हमलों का किया खंडन

ईरान के अधिकारी ने इजरायली हमलों का किया खंडन

19 Apr 2024 | 3:43 PM

तेहरान, 19 अप्रैल (वार्ता) ईरान के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इजरायल की ओर से किये गये हमलों का खंडन किया है। अधिकारी ने कहा कि ईरान के खिलाफ कोई मिसाइल हमला नहीं किया गया है।

see more..
कराची में आत्मघाती हमला, पांच जपानी नागरिक बाल-बाल बचे

कराची में आत्मघाती हमला, पांच जपानी नागरिक बाल-बाल बचे

19 Apr 2024 | 4:21 PM

कराची, 19 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान के कराची शहर के लांधी इलाके में जापानी नागरिकों को ले जा रही गाड़ी पर आत्मघाती हमला किया गया। इस हमले में पांच जापानी नागरिक बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

see more..
यूएई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश , फिलीपीेंस के तीन नागरिकों की मौत

यूएई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश , फिलीपीेंस के तीन नागरिकों की मौत

19 Apr 2024 | 3:33 PM

अबू धाबी, 19 अप्रैल (वार्ता) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इस सप्ताह रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण दुबई में काम करने वाले फिलीपीेंस के तीन नागरिकों की मौत हो गयी है।

see more..
रुस में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

रुस में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

19 Apr 2024 | 4:20 PM

मॉस्को, 19 अप्रैल (वार्ता) रूस की वायुसेना का एक लड़ाकू विमान टीयू-22एम3 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

see more..
image