Friday, Apr 19 2024 | Time 07:35 Hrs(IST)
image
भारत


सुरक्षा चूक का नतीजा है पुलवामा की घटना : सिंघवी

सुरक्षा चूक का नतीजा है पुलवामा की घटना : सिंघवी

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य तथा वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले सप्ताह हुए आतंकवादी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि यह घटना सुरक्षा में चूक का नतीजा है।

श्री सिंघवी ने कांग्रेस पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को सार्वजनिक जीवन में देश की भावना के अनुरूप बयान देने की सलाह देने के एक दिन बाद ट्वीट कर कहा कि सुरक्षा को लेकर ध्यान दिया जाता तो इस घटना को रोका जा सकता था।

उन्होंने कहा “पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस बहुत जिम्मेदार और संयमित रही है। श्री मोदी ने 2014 में एक छोटी घटना के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा मांगा था और बहुत उत्तेजक बयान दिया था।” पुलवामा हमले को उन्होंने सुरक्षा की बड़ी चूक बताया और कहा “इसमें बड़ी सुरक्षा चूक हुई है। एक साथ 2500 जवानों को 78 वाहनों से भेजने और उसी मार्ग पर आम नागरिकों के वाहनों को आने की अनुमति देने का फैसला अत्यधिक हास्यास्पद है।” उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में खुफिया रिर्पोटों को नकारा गया है। ध्यान दिया जाता तो इस घटना को रोका जा सकता था।

कांग्रेस ने 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि था इस संबंध में सरकार का जो फैसला होगा पार्टी उसके साथ खड़ी रहेगी।

श्री सिंघवी ने सोमवार को श्री सिद्धू को इस घटना के लिए पाकिसतान का बचाव करने वाला बयान देने के लिए कटघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि सार्वजनिक जीवन में देश की भावना के अनुरूप बयान देने की सलाह दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने श्री सिद्धू को सलाह दी है कि वह अपने मित्र और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को सलाह दें कि वह आपराधियों को भारत को सौंपे।

अभिनव संजीव

वार्ता

More News
तानाशाही के ख़िलाफ़ मज़बूती से लड़ते रहेंगे: आप

तानाशाही के ख़िलाफ़ मज़बूती से लड़ते रहेंगे: आप

18 Apr 2024 | 11:42 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने पार्टी विधायक अमानतुल्लाह ख़ान की गिरफ़्तारी पर कहा कि भाजपा की तानाशाही के ख़िलाफ़ मज़बूती से हम लड़ते रहेंगे।

see more..
केजरीवाल की जान लेने का रचा जा रहा षड्यंत्र: आप

केजरीवाल की जान लेने का रचा जा रहा षड्यंत्र: आप

18 Apr 2024 | 9:30 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा दिल्ली चुनावों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं पाती है इसलिए उन्हें जेल में बंद करके उनकी जान लेने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

see more..
खड़गे-राहुल का बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला

खड़गे-राहुल का बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला

18 Apr 2024 | 9:11 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर करारा हमला किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार हालात नहीं बदल सकती इसलिए देश की जनता को परिवर्तन के लिए कांग्रेस को वोट देना चाहिए।

see more..
image