Friday, Apr 19 2024 | Time 00:07 Hrs(IST)
image
दुनिया


सुरक्षा परिषद ने ‘कोविड-19’ पर की चर्चा

सुरक्षा परिषद ने ‘कोविड-19’ पर की चर्चा

संयुक्त राष्ट्र 10 अप्रैल (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) पर चर्चा के लिए शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पहली बैठक हुई। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई।

डोमिनिक रिपब्लिक के मिशन ने ट्वीट कर बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 पर चर्चा के लिए सुरक्षा परिषद की ओर से पहली बैठक की गयी। इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी हिस्सा लिया।

डोमिनिक रिपब्लिक ने कहा है कि कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा परिषद की ओर से उठाए गए प्रत्येक कदम का वह स्वागत करेगा।

श्री गुटेरेस ने इस बैठक में कहा कि कोविड-19 के कारण विश्व शांति और सुरक्षा के लिए पैदा हुए खतरे को कम करने में सुरक्षा परिषद की अहम भूमिका होगी। संकट के इस समय में सुरक्षा परिषद को एकता और प्रतिबद्धता के साथ काम करना चाहिए।

रवि

जारी वार्ता



More News
म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

18 Apr 2024 | 6:53 PM

यांगून, 18 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार के यांगून क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में 22 लोग घायल हो गये। श्वे मायितर बचाव संगठन के एक अधिकारी ने गुरुवार को शिन्हुआ को यह जानकारी दी।

see more..
image