Tuesday, Apr 16 2024 | Time 20:31 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सीरम संस्था ने कोरोना वैक्सीन पर प्रधानमंत्री से की चर्चा

पुणे 28 नवंबर (वार्ता) ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी और फार्मा की दिग्गज कंपनी एस्ट्रा ज़ेनेका द्वारा बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दो सप्ताह के भीतर आवेदन दाखिल करेगा।
सीरम संस्था के प्रमुख अदर पूनावाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ शनिवार को चर्चा के बाद यह बात कही। उन्होंने यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, "हमें भारत सरकार से लिखित रूप में अब तक कुछ भी नहीं मिला है लेकिन संकेत है कि यह जुलाई 2021 तक तीस से चालीस करोड़ खुराक चाहिए होगी।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दरअसल देश में कोरोना वैक्सीन बना रही तीन प्रमुख प्रयोगशालाओं का दौरा किया और वैक्सीन के विकास, उसे बनाने की प्रक्रिया तथा प्रगति की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे स्थित जायडस बायोटेक पार्क, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे के दौरे पर गये। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस दौरे को लेकर कहा कि श्री मोदी ने इस दौरान वैज्ञानिकों से वैक्सीन के वितरण की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के बारे में सुझाव मांगे।
जतिन
वार्ता
image