Friday, Apr 19 2024 | Time 12:58 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिरसा वायु सेना केंद्र ने ग्रामीणों से मृत पशु खुले में न फेंकने की अपील की

सिरसा,19 सितंबर (वार्ता) आसमान में पक्षियों की मौजूदगी से पेश आने वाली परेशानियों काे देखते हुए सिरसा वायुसेना केंद्र ने आज ग्रामीणों से मृत पशु खुले में न रिपीट न फेंकने की अपील की।
वायुसेना केंद्र के प्रशासन आज केंद्र के साथ लगते गांवों के सरपंचों, पुलिस अधिकारियों व नागरिक प्रशासन के साथ एक बैठक की जिसमें में खुफिया विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में कहा गया कि केंद्र के आसपास ग्रामीण इलाकों में मृत पशु खुले में न फेंके क्योंकि मृत पशुओं के कारण आसमान में पक्षी मंडराते हैं। इन पक्षियों के कारण फाइटर प्लेन के उड़ान भरने में काफी जोखिम रहता है। इसके साथ ही सरपंचों से कहा गया कि वे ग्रामीणों को समझाएं कि वे पतंग न उड़ाएं क्योंकि इससे लड़ाकू विमान के लिए काफी दिक्कतें पैदा होती हैं। इसके अलावा स्टेशन कमांडर ने सरपंचों को हिदायत दी कि उनके गांवों में कोई संदिग्ध शख्स नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत केंद्र को दें।
बैठक में नागरिक व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कहा गया कि वह वायु सेना का सहयोग करें और केंद्र के आसपास गश्त पर ज्यादा ध्यान दिया जाए।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image