Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:42 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सॉल्व एमएसएमई के लिए दिल्ली में आयोजित करेगा ऋण मेला

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (वार्ता) बेंगलुरु स्थित सॉल्व बी2बी प्लेटफार्म ने दिल्ली में 20 से 22 फरवरी तक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमई) उद्यमियों के लिए ‘व्यापार ऋण मेला’ आयोजित किया है।
इस मेले में उद्यमी कई ऋणदाताओं तक पहुंच बना सकेंगे। इसमें लेंडिंगकार्ट, इंडिफाई और फ्लेक्सिलोन्स आदि शामिल हैं। इस दौरान वे न्यूनतम दस्तावेजी कार्यवाही पूरी करके आकर्षक ब्याज दरों पर कर्ज प्राप्त कर सकेंगे।
सॉल्व के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संस्थापक नितिन मित्तल ने इस मेले को लेकर कहा, “सॉल्व एमएसएमई की ऋण सम्बंधी जरूरतें पूरी करने के लिये इस पहल को लॉन्च कर काफी प्रसन्न हैं, इसमें मिलने वाले कर्ज से उद्यमी केवल अपने व्यवसाय की वृद्धि और विस्तार पर केन्द्रित रहें। सॉल्व में हम एमएसएमई को अपने बी2बी कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए तेजी से तरक्की की ओर ले जाना चाहते हैं। एमएसएमई देश की रीढ़ हैं। इन्हें मजबूत करने की दिशा में व्यापार ऋण मेला एक महत्वपूर्ण कदम है।”
उन्होंने कहा कि व्यापार ऋण मेला सभी छोटे और मझौले व्यावसायियों के लिये खुला है। उन्हें कर्ज के लिए अपने जीएसटी संबंधी दस्तावेज एवं पैन कार्ड की प्रतियाँ तथा अंतिम 12 माह का बैंक एकाउंट का स्टेटमेन्ट देना होगा। अंतिम अनुमोदन के बाद कर्ज मिलने में अधिकतम दो या तीन दिन लगेंगे।
श्रवण, यामिनी
वार्ता
More News
शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी

24 Apr 2024 | 5:37 PM

मुंबई 24 अप्रैल (वार्ता) इजराइल-ईरान तनाव को लेकर जारी चिंता कम होने से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर धातु, कमोडिटीज, हेल्थकेयर और इंडस्ट्रियल्स समेत सत्रह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन बढ़त का सिलसिला जारी रहा।

see more..
image