Friday, Apr 19 2024 | Time 08:39 Hrs(IST)
image
दुनिया


स्वास्थ्य मंत्री के संक्रमित होने के बाद नेतन्याहू फिर ‘सेल्फ क्वारंटीन’ में

तेल अवीव, 02 अप्रैल (वार्ता) इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्जमैन के कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हाेने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और कई अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी गुरुवार को एहतियातन फिर ‘सेल्फ क्वारंटीरन’ में चले गये।
इजरायल के चैनल 13 ने बताया कि श्री नेतन्याहू, खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख योसी कोहेन, स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक मोशे बार सिमन तोव और उसके प्रशासनिक कर्मचारियों को क्वारंटीन में रखा गया है। श्री नेतन्याहू के सलाहकार रिवका पालुच के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद प्रधानमंत्री दो दिन के क्वारंटीन में चले गये थे जिससे वह बुधवार को ही बाहर निकले थे।
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में दो अप्रैल तक 30 लोगों की मौत और 6,211 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की थी कि स्वास्थ्य मंत्री लित्जमैन (71) और उनकी पत्नी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गयी है। प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री घर से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते रहेंगे।
यामिनी.श्रवण
वार्ता
More News
विमान दुर्घटना में केन्या के आठ सैन्य अधिकारी मारे गए

विमान दुर्घटना में केन्या के आठ सैन्य अधिकारी मारे गए

19 Apr 2024 | 8:06 AM

नैरोबी, 18 अप्रैल (वार्ता/शिन्हुआ) उत्तर-पश्चिमी केन्या में गुरुवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम आठ वरिष्ठ अधिकारियों की मौत हो गई। एक सुरक्षा सूत्र ने खबर की पुष्टि की है।

see more..
म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

18 Apr 2024 | 6:53 PM

यांगून, 18 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार के यांगून क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में 22 लोग घायल हो गये। श्वे मायितर बचाव संगठन के एक अधिकारी ने गुरुवार को शिन्हुआ को यह जानकारी दी।

see more..
image