Friday, Apr 19 2024 | Time 18:34 Hrs(IST)
image
भारत


सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को लुभा रहा है आईएस: एनआईए

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (वार्ता) आतंकवाद से संबंधित मामलों से निपटने की विशेषज्ञ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) निरंतर ऑनलाइन प्रचार के माध्यम से भारत में अपना जाल फैलाने की कोशिश कर रहा है और युवाओं को आईएस मॉड्यूल से जुड़ने के लिए लुभाने के वास्ते सोशल मीडिया साइट्स का का उपयोग कर रहा है।
एनआईए ने आईएस मॉड्यूल से जुड़े आतंकवादी हमलों, साजिश और वित्तपोषण के 37 मामलों की जांच की है। एजेंसी ने इस साल जून में सबसे ताजा मामला दर्ज किया। एनआईए के मुताबिक, एजेंसी ने अब तक कुल 168 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एजेंसी ने प्रेस के समक्ष जारी एक बयान में कहा, “एरनआईए ने इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से जुड़े आतंकवाद के 37 मामले दर्ज किये और 168 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से 31 मामलों में आरोप पत्र दायर किये गये हैं और 27 आरोपियों को मुकदमे के बाद दोषी ठहराया गया है।”
बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भोले-भाले युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है। एक बार जब कोई व्यक्ति संगठन के प्रति रुचि दिखाता है, तो उसे एन्क्रिप्टेड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके विदेशों में स्थित ऑनलाइन हैंडलर के साथ बातचीत करने के लिए फुसलाया जाता है।
यामिनी
वार्ता
More News
लोक सभा चुनाव में शाम पांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान

लोक सभा चुनाव में शाम पांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 6:28 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम पांच बजे तक औसतन 59.66 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
लोक सभा की 102 सीटों पर तीन बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान

लोक सभा की 102 सीटों पर तीन बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 5:28 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपराह्न तीन बजे तक औसतन 49.78 प्रतिशत मतदान हुआ था।

see more..
image