Friday, Apr 19 2024 | Time 00:51 Hrs(IST)
image
भारत


सुषमा और कुरैशी के बीच न्यूयार्क में होगी बैठक

सुषमा और कुरैशी के बीच न्यूयार्क में होगी बैठक

नयी दिल्ली 20 सितम्बर (वार्ता) भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन के इतर बैठक होगी जिसमें करतारपुर साहिब के लिए सिख तीर्थयात्रियों को जाने की इजाजत देने के मुद्दे पर भी बातचीत होगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र 17 सितंबर को यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सौंपा था। उसी के साथ एक अन्य पत्र पाकिस्तानी विदेश मंत्री मखदूम शाह महमूद कुरैशी की ओर से भी श्रीमती स्वराज को दिया गया था जिसमें न्यूयॉर्क में मंत्री स्तरीय बैठक का अाग्रह किया गया था।

श्री कुमार ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और तय किया गया है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक अधिवेशन के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक होगी। बैठक की तिथि और समय दोनों देशों के स्थायी मिशन आपसी सहमति से बाद में तय करेंगे।

इस सवाल पर कि बैठक का विस्तृत एजेन्डा क्या होगा उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ बैठक होनी है, विस्तृत एजेंडा तय नहीं हुआ है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत के इस पुराने रुख में बदलाव आया है कि अातंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते, श्री कुमार ने कहा कि यह महज एक बैठक है, इसे किसी संवाद या वार्ता की शुरुआत नहीं माना जा सकता है। बैठक में क्या बात होगी, जब तय होगा तो उसे देश के साथ साझा किया जाएगा।

इस सवाल पर कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के पत्र में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) की बैठक के बारे में क्या कहा गया है, श्री कुमार ने कहा कि दक्षेस की बैठक को लेकर भारत का पुराना रुख कायम है और कई अन्य देशों की भी राय है कि क्षेत्र में आतंक के साये में इस मंच की बैठक के आयोजन के अनुकूल माहौल नहीं है।

करतारपुर साहिब को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री कुमार ने कहा कि इस मुद्दे को 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी द्वारा लाहौर बस यात्रा के दौरान उठाया गया था जिस पर पाकिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया था। बाद में 2004 में 400वें प्रकाश उत्सव के दौरान, 2006 और 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय भी प्रयास किये गये थे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने श्रीमती स्वराज के समक्ष यह मुद्दा उठाया था और उसके बाद तय हुआ कि न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी विदेश मंत्री से मुलाकात में इस विषय पर चर्चा होगी।

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की विदेश मंत्री से इस मुद्दे पर मुलाकात की बात पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि श्रीमती स्वराज ने उन्हें अवगत कराया था कि श्रीमती बादल उनके संज्ञान में यह बात लायी हैं और वह इस पर पाकिस्तान से बात करेंगी।

पाकिस्तान के सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान को हाल में अगवा करके उसकी नृशंस हत्या करने और उसके शव के साथ अमानवीयता बरतने के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि इस बर्बर घटना पर बीएसएफ ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध व्यक्त किया है। सरकार भी इसे गंभीरता से उठाएगी।

आतंकवाद को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग की वैश्विक रिपोर्ट में भारत में आतंकवाद के खतरे और पाकिस्तान की भूमिका स्पष्ट किये जाने का स्वागत करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि इससे क्षेत्र में अातंकवाद की वास्तविक स्थिति का पता चलता है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने श्री मोदी को पत्र लिखकर श्रीमती स्वराज और पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन के दौरान बैठक का प्रस्ताव किया था। उन्होंने यह पत्र श्री मोदी के उस बधाई पत्र के जवाब में लिखा था जो उन्होंने श्री खान के प्रधानमंत्री बनने पर भेजा था। श्री मोदी ने इसमें दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए सकारात्मक माहौल बनाने की बात कही थी।

सचिन, यामिनी

वार्ता

More News
केजरीवाल की जान लेने का रचा जा रहा षड्यंत्र: आप

केजरीवाल की जान लेने का रचा जा रहा षड्यंत्र: आप

18 Apr 2024 | 9:30 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा दिल्ली चुनावों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं पाती है इसलिए उन्हें जेल में बंद करके उनकी जान लेने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

see more..
खड़गे-राहुल का बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला

खड़गे-राहुल का बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला

18 Apr 2024 | 9:11 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर करारा हमला किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार हालात नहीं बदल सकती इसलिए देश की जनता को परिवर्तन के लिए कांग्रेस को वोट देना चाहिए।

see more..
चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

18 Apr 2024 | 8:52 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोक सभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को केन्द्रीय पर्यवेक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की ।

see more..
ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं की रोबोटिक सर्जरी

ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं की रोबोटिक सर्जरी

18 Apr 2024 | 8:47 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) राजधानी के एक निजी अस्पताल में एडवांस स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं का रोबोटिक की मदद से सफल उपचार करने में चिकित्सक कामयाब रहे हैं।

see more..
ईडी ने सोरेन के जमीन खरीद से जुड़े मामले में चार और को गिरफ्तार किया

ईडी ने सोरेन के जमीन खरीद से जुड़े मामले में चार और को गिरफ्तार किया

18 Apr 2024 | 8:30 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में बरियातू जमीन सौदे से संबंधित एक धन शोधन के मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी (ईडी) ने छापे मार कर चार आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जमीन अधिग्रहण में कालीकमाई खपाने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कुछ एक अधिकारी जुड़े हैं।

see more..
image