Friday, Mar 29 2024 | Time 13:18 Hrs(IST)
image
खेल


सीसीएससीएसबी ऑनलाइन कैरम चैलेंज 10-15 अगस्त तक

सीसीएससीएसबी ऑनलाइन कैरम चैलेंज 10-15 अगस्त तक

नयी दिल्ली, 09 अगस्त (वार्ता) जब पूरी दुनिया कोविड-19 के कारण लॉकडाउन का सामना कर रही है और ऐसे समय में किसी भी खेल कार्यक्रम को आयोजित करना मुश्किल है तो केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक और क्रीड़ा बोर्ड (सीसीएससीएसबी) ने एक अनूठा कदम उठाया है। खिलाड़ियों में खेल को बढ़ावा देने, सक्रिय रखने और उनको खेल के साथ जुड़े रखने के लिए सीसीएससीएसबी पहली बार फेसबुक पर ऑनलाइन कैरम चैलेंज- 2020 का आयोजन 10-15 अगस्त तक कर रहा है।

सीसीएससीएसबी कैरम के संयोजक विजयेंद्र कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ी फेसबुक ग्रुप में आकर लाइव कैरम खेलेंगे। कोई भी समूह इसमें शामिल हो सकता है और कैरम मैच देख सकता है। 13 टीम के कुल 63 खिलाड़ी इस अनूठे कैरम मैच में भाग ले रहे हैं, जिसमें 39 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हैं।

वर्तमान एआईसीएस चैंपियन केंद्रीय सचिवालय की अंतरराष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी देबजानी तामूली और आरएसबी हैदराबाद के शिवानंद रेड्डी, बिहार की पूर्व चैंपियन खुशबू रानी, सीएस की गीता शंकर, आरएसबी हैदराबाद के दिनेश बाबूऔर वेमुरी अनिल के साथ अन्य खिलाड़ी इस ऑनलाइन कैरम चैलेंज में हिस्सा ले रहे हैं।

प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए दोनों श्रेणी में विजेता को 5100 रुपये और उपविजेता को 3100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक व्हाइट स्लैम के लिए 500 का पुरस्कार भी दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

10 से 13 अगस्त तक सभी प्रतिभागी ऑनलाइन फेसबुक ग्रुप “सीसीएससीएसबी ऑनलाइन कैरम चैलेंज-2020” पर लाइव आएंगे और उन्हें दिए गए टाइम स्लॉट में खेलेंगे। चार दिनों के बाद अंकों के आधार पर सभी खिलाड़ियों की रैंकिंग सूची घोषित की जाएगी। 14 अगस्त को क्वार्टरफाइनल और 15 अगस्त को सेमीफाइनल तथा फाइनल आयोजित होगा।

राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image