Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:13 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सेंसेक्स आठवें दिन बढ़त में , निफ्टी लाल निशान में

सेंसेक्स आठवें दिन बढ़त में , निफ्टी लाल निशान में

मुंबई 20 मार्च (वार्ता) वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर दिग्गज कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार आठवें दिन बढ़त बनाने में सफल रहा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी तेजी बनाये रखने में असफल रहा और गिरकर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.06 प्रतिशत की बढ़त लेकर 38386.78 अंक पर रहा जबकि एनएसई का निफ्टी 0.10 प्रतिशत गिरकर 11521.05 प्रतिशत पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.36 प्रतिशत गिरकर 15165.72 अंक पर और स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत टूटकर 14819.51 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल अधिकांश समूह गिरावट में रहे। बीएसई में कुल 2855 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1112 बढ़त में और 1561 गिरावट में रहे जबकि 182 में कोई बदलाव नहीं हुआ। भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के लंदन में गिरफ्तार किये जाने की खबर आने के बाद पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में जबरदस्त तेजी दर्ज की। मई 2018 के बाद पहली बार पीएनबी के शेयर में 3.05 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। नीरव मोदी पीएनबी घोटाला का मुख्य आरोपी है और भारतीय जांच एजेंसियों की पहल पर उसे लंदन में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बीएसई का सेंसेक्स 70 अंकों की बढ़त के साथ 38433.86 अंक पर खुला। पूरे सत्र उतार चढ़ाव का रूख देखा गया। इस दौरान यह 38489.81 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन बिकवाली के कारण यह 38316.21 अंक के निचले स्तर तक लुढ़का भी। अंत में सेंसेक्स पिछले दिवस के 38363.47 अंक की तुलना में 23.28 अंक अर्थात 0.06 प्रतिशत बढ़कर 38386.75 अंक पर रहा।

इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 21 अंकों की बढ़त लेकर 11553.35 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 11556.10 अंक तक चढ़ा। इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली के कारण यह 11503.10 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में यह पिछले सत्र के 11532.40 अंक की तुलना में 0.10 प्रतिशत अर्थात11.35 अंक गिरकर 11521.05 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 16 हरे निशान में जबकि 34 लाल निशान में बंद हुयी।

More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image