Friday, Apr 19 2024 | Time 18:28 Hrs(IST)
image
भारत


संसद में सांसदों को मिलेगी वाई-फाई इंट्रानेट सुविधा

संसद में सांसदों को मिलेगी वाई-फाई इंट्रानेट सुविधा

नयी दिल्ली 17 जुलाई (वार्ता) संसद सदस्यों को सदन में कल से वाई-फाई की सुविधा मिलेगी लेकिन इससे उन्हें इंटरनेट नहीं इंट्रानेट की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी जिससे वे संसद के पुस्तकालय, सरकारी विभागों और कार्यालयों से सीधे जुड़े रह सकेंगे और आवश्यकता पड़ने पर अद्यतन जानकारी का सदन में उपयोग कर पाएंगे।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने यह जानकारी आज यहां सर्वदलीय बैठक में नेताओं को दी। श्रीमती महाजन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि संसद सदस्य सदन में इंटरनेट की सुविधा मांग रहे थे। उन्होंने इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं इसी विभाग के राज्य मंत्री एस एस आहलूवालिया की मदद से इस सुविधा को सीमित मात्रा में देने का काम किया गया है।

उन्होंने कहा कि संसद में वाई-फाई की सुविधा कल से शुरू की जा रही है। मगर यह इंटरनेट नहीं इंट्रानेट होगी। इससे संसद के पुस्तकालय एवं सरकारी विभाग एवं कार्यालय जुड़े हुए होंगे जिससे सदस्य अपने स्मार्टफोन या टैब से अद्यतन जानकारियां ले सकेंगे और सदन में आवश्यकता पड़ने पर उपयोग भी कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि संसद में वर्तमान में जैमर लगाया गया है और किसी मोबाइल आदि के सिगनल नहीं आते हैं ताकि सदन की कार्यवाही निर्बाध रूप से चलती रहे। पर फिर भी कई सांसद अपने साथ मोबाइल या टैब आदि लेकर आते हैं और उसकी मेमोरी में सुरक्षित डाटा के माध्यम से संसदीय कार्य करते हैं।

उन्होंने कहा कि ई-संसद को भी साकार बनाने का काम जारी है। समूची फाइलों को ई-फाइलों के रूप में बदला जा रहा है। अब तक करीब नौ हजार फाइलों को ई-फाइलों में बदला गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि 23 जुलाई को अध्यक्षीय शोध पहल (एसआरआई) की स्थापना के तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस बारे में सदस्यों से सुझाव मांगे गये थे। बैठक में कई सदस्यों ने अनेक सुझाव दिये हैं।

सचिन उनियाल

वार्ता

More News
छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

19 Apr 2024 | 6:25 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर में लोकसभा की दो सीटों के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हो गया। मणिपुर में मतदान का समय सुबह सात से लेकर शाम चार बजे तक था। राज्य में दो लोकसभा सीट मणिपुर बाहरी और मणिपुर भीतरी में मतदान कराया गया। मणिपुर बाहरी लोकसभा सीट पर दो चरणों में मतदान कराने का कार्यक्रम तय किया गया है।

see more..
लोक सभा की 102 सीटों पर तीन बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान

लोक सभा की 102 सीटों पर तीन बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 5:28 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपराह्न तीन बजे तक औसतन 49.78 प्रतिशत मतदान हुआ था।

see more..
image